फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से मिले ईरान के विदेश मंत्री, कहा- आगे का रास्ता है कठिन

iran-s-foreign-minister-met-french-president-macron-said-the-way-ahead-is-difficult
[email protected] । Aug 26 2019 4:35PM

ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने रविवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से बातचीत की। ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में चर्चा करने के लिए वह जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान बिआरित्ज पहुंचे हैं। वार्ता के बाद जरीफ ने कहा कि आगे का रास्ता बहुत कठिन है।

बिआरित्ज (फ्रांस)। ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने रविवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से बातचीत की। ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में चर्चा करने के लिए वह जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान बिआरित्ज पहुंचे हैं। वार्ता के बाद जरीफ ने कहा कि आगे का रास्ता बहुत कठिन है।

इसे भी पढ़ें: पुडुचेरी सरकार ने वित्तीय बाध्यताओं के बावजूद गरीब और जरूरतमंदों के लिए किया काम

जरीफ ने ट्वीट किया कि उन्होंने फ्रांस के विदेश मंत्री जीन यवेस ले ड्रियन के साथ बातचीत के बाद राष्ट्रपति मैक्रों से मुलाकात की तथा ब्रिटेन और जर्मन अधिकारियों से भी मिले। उन्होंने कहा कि आगे का रास्ता बहुत कठिन है। लेकिन कोशिश जारी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़