पत्नी का सिर काट हंसता हुआ सड़का पर इधर से उधर घूमता रहा पति, वीडियो देख हिल गए लोग

iran man
निधि अविनाश । Feb 10 2022 4:39PM

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स ने अपनी पत्नी को ऐसे मौत के घाट इसलिए उतारा क्योंकि, उसकी पत्नी का किसी और के साथ अवैध संबंध थे। पुलिस को पति और जेठ पर शक है कि दोनों ने 17 साल की मोना हैदरी को ईरान के दक्षिण-पश्चिमी शहर अहवाज में मौत के घाट उतारा है।

ईरान से बेहद ही खौफनाक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक शख्स अपनी पत्नी का कटा सिर लेकर सड़क पर इधर से उधर घूमता नजर आ रहा है। बता दें कि, इस वीडियो को जिसने भी देखा हौ उसका दिल दहल गया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स ने अपनी पत्नी को ऐसे मौत के घाट इसलिए उतारा क्योंकि, उसकी पत्नी का किसी और के साथ अवैध संबंध थे। ईरान की न्यूज एजेंसी आईएसएनएके मुताबिक, पुलिस को पति और जेठ पर शक है कि दोनों ने 17 साल की मोना हैदरी को ईरान के दक्षिण-पश्चिमी शहर अहवाज में मौत के घाट उतारा है। 

इसे भी पढ़ें: ईरान ने अमेरिकी प्रतिबंधों में ढील का स्वागत किया, लेकिन कहा कि यह अपर्याप्त है

वीडियो के वायरल होने से पूरा ईरान सहम सा गया है। ईरान की स्थानीय पुलिस के मुताबिक, दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और दोनों से पूछताछ की जा रही है। ईरान के अखबारों और सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग आरोपियों के खिलाफ गुस्सा दिखा रहा है। ईरान में सुधारवादी पत्रिका डेली साजंदगी ने बताया कि, एक महिला को काट दिया और फिर उसके सिर को सड़के पर लेकर इधर से उधर घूमते रहा। हत्यारे को अपने ऊपर शर्म आनी चाहिए। हम ऐसे अपराध को कैसे स्वीकार कर सकते हैं। किसी भी औरत की ऐसी हत्या अब दोबारा नहीं होनी चाहिए। इसके लिए सरकार को सख्त से सख्त कदम उठाने चाहिए। वहीं ईरान की मशहूर फिल्म निर्माता ताहमिनेह मिलानी ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, मोना गंभीर समस्या को नजरअंदाज करने का शिकार हुई। हम सब इस अपराध के लिए जिम्मेदार हैं। मोना हैदरी की हत्या के बाद सुधारवादी वकीलों को आने वाले फोन की संख्या में इजाफा हुआ है।

इसे भी पढ़ें: परमाणु वार्ता महत्वपूर्ण चरण में पहुंचने पर अमेरिका ने ईरान को प्रतिबंधों से राहत दी

बता दें कि, ईरान में घरेलू हिंसा के खिलाफ कई महिलाओं ने अपनी आवाज उठाई हैं। कई महिलाएं आज भी घरेलू हिंसा का शिकार हो रही है और इस घटना के बाद तो पूरा ईरान में घमासान मच गया है।ईरान के लोग आरोपियों को कड़ से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे है। बता दें कि, ईरान में मोना हैदरी की इतनी बेदर्दी से हत्या के बाद अब लड़कियों की शादी की कानूनी उम्र को बढ़ाए जाने की भी मांग तेजी से होने लग गई है। आपको बता दें कि, ईरान में 13 साल की उम्र कानूनी तौर पर लड़कियों की शादी के लिए निर्धारित की गई है। ईरान की मीडिया के मुताबिक, मोना हैदरी की उम्र केवल 12 साल थी और उसीक शादी जल्दी कर दी गई थी। मोना का तीन साल का एक बेटा भी था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़