ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड ने दूसरी Satellite लॉन्च की:आईआरएनए

रिवोल्यूशनरी गार्ड ने 2020 में पहले ‘नूर’ उपग्रह का प्रक्षेपण किया था और इसके साथ ही दुनिया को बताया था कि वह अपना खुद का अंतरिक्ष कार्यक्रम संचालित कर रहा है।
तेहरान, ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ‘आईआरएनए’ ने कहा कि देश के अर्धसैनिक बल ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड’ ने अंतरिक्ष में दूसरे उपग्रह को प्रक्षेपित किया है। सरकारी टेलीविजन ने शाहरूद रेगिस्तान में प्रक्षेपण किए जाने का जिक्र किया हालांकि इस बात की जानकारी नहीं दी गई कि यह प्रक्षेपण कब हुआ। यह प्रक्षेपण ऐसे समय हुआ है जब महीनों से चल रही बातचीत के बीच ईरान के शीर्ष राजनयिक ने परामर्श के लिए सोमवार की देर रात अचानक स्वदेश के लिए उड़ान भरी, जो तेहरान पर बढ़ते दबाव का संकेत है क्योंकि वार्ता अंत के करीब है।
एजेंसीके अनुसार, गार्ड ने ‘नूर 2’ को पृथ्वी की निचली कक्षा में घेस्ड उपग्रह प्रक्षेपण यान से प्रक्षेपित किया है। नूर का मतलब फारसी में ‘रोशनी’ है। एजेंसी के मुताबिक घेस्ड तीन चरण वाला मिश्रित ईंधन युक्त उपग्रह प्रक्षेपण यान है। अमेरिकी अधिकारियों ने प्रतिक्रिया के अनुरोध पर तत्काल कोई जवाब नहीं दिया। यह प्रक्षेपण ऐसे समय हुआ है जब कुछ दिनों पहले ही उपग्रह तस्वीरों से ऐसे संकेत मिले थे कि ईरान के असैनिक कार्यक्रम को एक और नाकाम प्रक्षेपण का सामना करना पड़ा है। रिवोल्यूशनरी गार्ड ने 2020 में पहले ‘नूर’ उपग्रह का प्रक्षेपण किया था और इसके साथ ही दुनिया को बताया था कि वह अपना खुद का अंतरिक्ष कार्यक्रम संचालित कर रहा है।
अन्य न्यूज़













