हमलावर ने नमाजियों के बीच आकर खुद को उड़ाया, मस्जिद की दीवारें खून से रंगी; ISIS ने ली जिम्मेदारी

taliban
निधि अविनाश । Oct 16 2021 4:45PM

आत्मघाती हमले में हमलावर ने खुद को नमाज पढ़ रहे लोगों के बीच उड़ा दिया जिसके कारण मरने वालों की संख्या ज्यादा है। इस बलास्ट की फोटो और वीडियो इंटरनेट पर पोस्ट किए गए है जो कि काफी विचलित करने वाले हैं।

अफगानिस्तान में तालिबान के आगाज का असर अब देखने को मिल रहा है। बता दें कि, अफगानिस्तान के बड़े शहर कंधार के शिया इमाम बरगाह मस्जिद में नमाज पढ़ रहे लोगों पर आत्माघाती हमले किए गए जिसमें 62 लोगों की मौत हो गई है और 68 लोग घायल हो गए है। इसकी जिम्मेदारी खुद इस्लामिक स्टेट ने ली है। उल्लेखनीय है कि, पिछले हफ्ते ही शुक्रवार को कुंदूज शहर की शिया मस्जिद में आतम्घाती हमले किए गए थे जिसमें 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। 

इसे भी पढ़ें: क्या पहले ही अखुंदजादा की हो चुकी थी मौत ? तालिबान ने फिर क्यों छुपाई सच्चाई

हमलावर ने खुद को किया बलास्ट

आत्मघाती हमले में हमलावर ने खुद को नमाज पढ़ रहे लोगों के बीच उड़ा दिया जिसके कारण मरने वालों की संख्या ज्यादा है। इस बलास्ट की फोटो और वीडियो इंटरनेट पर पोस्ट किए गए है जो कि काफी विचलित करने वाले हैं। बता दें कि, इस जोरदार बलास्ट के बाद मस्जिद की दीवारें खून से रंगी हुई दिखाई दे रही है और शरीर के मांस के टुकड़े जगह-जगह बिखरे हुए दिखाई दे रहे है। विस्फोट से काला धुंआ निकला जिससे मस्दिज की दिवारें काली हो गई है। पूरे मस्जिद में बारूद की गंध महसूस की जा सकती है। वहीं तलिबान सरकार की न्यूज एजेंसी बख्तार ने मस्जिद विस्फोट में 62 लोगों के मर जाने की पुष्टि की है। 

तालिबान का विशेष बल तैनात

बता दें कि तालिबान का विशेष दल हर इलाके पहुंच लोगों से पूछताछ कर रही है। जानकारी के लिए बता दें कि खुद तालिबान ने शिया समुदाय को अपना निशाना बनाया है लेकिन इश बार इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। शिया समुदाय पर हुए इस हमलें की ईरान ने भी निंदा की है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़