इजराइली पुलिस ने यरुशलम में चाकू से हमला करने के आरोपी को गोली मारी

attack

पुलिस ने यहां जारी एक बयान में बताया कि हमलावर ने पुराने शहर में तैनात अधिकारियों पर हमला किया और उनमें से एक को चाकू से घायल कर दिया। बयान के मुताबिक अधिकारी ने जवाब में गोली चलाई और हमलावर को मार गिराया।

यरुशलम। यरुशलम के पुराने इलाके में रविवार को एक अधिकारी पर चाकू से हमला करने वाले फलस्तीनी हमलावर को गोली मार दी गई। इजराइली पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने यहां जारी एक बयान में बताया कि हमलावर ने पुराने शहर में तैनात अधिकारियों पर हमला किया और उनमें से एक को चाकू से घायल कर दिया।

इसे भी पढ़ें: यूक्रेन संकट के बीच LIC के IPO को टाल सकती है सरकार: विशेषज्ञ

बयान के मुताबिक अधिकारी ने जवाब में गोली चलाई और हमलावर को मार गिराया। हमलावर की पहचान 19 वर्षीय पूर्वी यरुशलम निवासी के तौर पर की गई है। पुलिस ने पुराने शहर में गली में पड़े खून लगे चाकू की तस्वीर जारी की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़