भारत में उद्यमिता सम्मेलन में अमेरिकी दल का प्रतिनिधित्व करेंगी इवांका

Ivanka Trump to represent US at Global Entrepreneurship Summit

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप इस महीने के आखिर में भारत में आयोजित होने वाले वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व करेंगी।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप इस महीने के आखिर में भारत में आयोजित होने वाले वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व करेंगी। हैदराबाद में भारत और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में इस सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें 170 देशों के 1,500 से अधिक उद्यमी हिस्सा लेंगे।

इस सम्मेलन का थीम है, ‘वुमेन फर्स्ट, प्रोसपेरिटी फॉर ऑल।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून में व्हाइट हाउस की अपनी यात्रा के दौरान 36 वर्षीय इवांका ट्रंप को भारत दौरे का निमंत्रण दिया था। वैश्विक उद्यमिता सप्ताह के तुरंत बाद आयोजित होने वाले सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले उद्यमी कार्यशालाओं में हिस्सा लेंगे। इस दौरान उद्यमी और निवेशक अपने अनुभव साझा करेंगे। इस सम्मेलन का आयोजन 28 से 30 नवंबर के बीच किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़