जयशंकर ने जर्मनी के विदेश मंत्री के साथ बैठक की, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

बर्लिन। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को अपने जर्मन समकक्ष हेइको मास के साथ बैठक की और भारत-प्रशांत क्षेत्र, बहुपक्षवाद, कनेक्टिविटी और प्रौद्योगिकी सहित कई द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की।
A very good meeting with FM @HeikoMaas of Germany. Discussed Afghanistan, the Gulf, Indo-Pacific, multilateralism, connectivity and technology issues. Thank him for Germany's strong support for expanded India-EU cooperation. pic.twitter.com/rnOVBHWlq0
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) February 19, 2020
इसे भी पढ़ें: यूरोपीय संघ के शीर्ष नेताओं ने उठाया कश्मीर और CAA का मुद्दा, जयशंकर ने किया बचाव
जयशंकर ने बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भारतीय पवेलियन का उद्घाटन किया। उन्होंने विस्तारित भारत-यूरोपीय संघ सहयोग के लिए उनके देश के ‘‘मजबूत समर्थन’’ के लिए जर्मन विदेश मंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘जर्मनी के विदेश मंत्री हेइको मास के साथ एक बहुत अच्छी बैठक हुई। अफगानिस्तान, खाड़ी, भारत-प्रशांत, बहुपक्षवाद, कनेक्टिविटी और प्रौद्योगिकी के मुद्दों पर चर्चा की। विस्तारित भारत-यूरोपीय संघ सहयोग में जर्मनी के मजबूत समर्थन के लिए उनका धन्यवाद।’’
अन्य न्यूज़