जयशंकर ने जर्मनी के विदेश मंत्री के साथ बैठक की, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

jaishankar-holds-a-meeting-with-germany-s-foreign-minister-discusses-many-issues
[email protected] । Feb 20 2020 11:54AM

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को अपने जर्मन समकक्ष हेइको मास के साथ बैठक की।जयशंकर ने बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भारतीय पवेलियन का उद्घाटन किया। उन्होंने विस्तारित भारत-यूरोपीय संघ सहयोग के लिए उनके देश के ‘‘मजबूत समर्थन’’ के लिए जर्मन विदेश मंत्री को धन्यवाद दिया।

बर्लिन। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को अपने जर्मन समकक्ष हेइको मास के साथ बैठक की और भारत-प्रशांत क्षेत्र, बहुपक्षवाद, कनेक्टिविटी और प्रौद्योगिकी सहित कई द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की।

इसे भी पढ़ें: यूरोपीय संघ के शीर्ष नेताओं ने उठाया कश्मीर और CAA का मुद्दा, जयशंकर ने किया बचाव 

जयशंकर ने बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भारतीय पवेलियन का उद्घाटन किया। उन्होंने विस्तारित भारत-यूरोपीय संघ सहयोग के लिए उनके देश के ‘‘मजबूत समर्थन’’ के लिए जर्मन विदेश मंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘जर्मनी के विदेश मंत्री हेइको मास के साथ एक बहुत अच्छी बैठक हुई। अफगानिस्तान, खाड़ी, भारत-प्रशांत, बहुपक्षवाद, कनेक्टिविटी और प्रौद्योगिकी के मुद्दों पर चर्चा की। विस्तारित भारत-यूरोपीय संघ सहयोग में जर्मनी के मजबूत समर्थन के लिए उनका धन्यवाद।’’

All the updates here:

अन्य न्यूज़