विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की चीन, ऑस्ट्रेलिया और यूक्रेन के साथ द्विपक्षीय बैठक

jaishankar-holds-bilateral-meeting-with-china-australia-ukraine
[email protected] । Sep 26 2019 10:47AM

जयशंकर ने अल्बेनिया के विदेश मंत्री जेंट काकाज के साथ बैठक में कहा कि भारत द्विपक्षीय संबंधों के लिए एक समकालीन रूपरेखा तैयार करने का इच्छुक है।

न्यूयॉर्क। अमेरिका के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन, ऑस्ट्रेलिया और यूक्रेन के अपने समकक्षों के साथ मुलाकात की और ऊर्जा, तकनीक एवं द्विपक्षीय संबंधों जैसे विभिन्न मामलों पर उनसे चर्चा की। जयशंकर ने ट्वीट किया कि चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ बैठक ‘‘हमारे संबंधों की समीक्षा करने के लिए लाभकारी रही’’। जयशंकर ने कहा कि उन्हें चेक गणराज्य के विदेश मंत्री टॉमस पेट्रिक के साथ ‘‘मिलकर खुशी’’ हुई और इस दौरान ‘‘चेक गणराज्य,वाइसग्राद समूह और यूरोपीय संघ के साथ भारत के सहयोग पर चर्चा’’ की गई।

इसे भी पढ़ें: विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले- पाकिस्तान से नहीं लेकिन ''Terroristan'' से बात करने में है समस्या

उन्होंने कहा कि जयशंकर की ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मारिस पायने के साथ ‘‘फलदायी बैठक’’ रही और दोनों पक्षों ने संबंधों में सुधार के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई। जयशंकर ने अल्बेनिया के विदेश मंत्री जेंट काकाज के साथ बैठक में कहा कि भारत द्विपक्षीय संबंधों के लिए एक समकालीन रूपरेखा तैयार करने का इच्छुक है। उन्होंने ट्वीट किया कि यूक्रेन के समकक्ष वादिम प्रायस्तैको के साथ ऊर्जा सुरक्षा, तकनीकी सहयोग और व्यापारिक संभावनाओं समेत विभिन्न विषयों पर अच्छी बातचीत हुई। उन्होंने ट्वीट किया,‘‘द्विपक्षीय सहयोग में उनकी सकारात्मक सोच की सराहना करता हूं।’’

इसे भी पढ़ें: जयशंकर ने फिनलैंड के शीर्ष नेतृत्व से आतंकवाद, क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की

उन्होंने इटली के विदेश मंत्री लुइजी दी माइओ के साथ बैठक को ‘‘ऊर्जावान बातचीत’’ बताते हुए कहा कि दोनों पक्षों ने अत्यंत सकारात्मक दिशा में बढ़ रहे द्विपक्षीय संबंधों को और आगे ले जाने पर सहमति जताई। जयशंकर ने बेलारूस के विदेश मंत्री व्लादिमीर माकेई के साथ बैठक में आर्थिक सहयोग की संभावनाओं और पर्यटन पर चर्चा की

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़