Biden से मिलेंगे जापान के प्रधानमंत्री किशिदा, चीन सहित विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा

Fumio Kishida Joe Biden
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

माना जा रहा है कि किशिदा की यात्रा के दौरान प्रशांत महासागर क्षेत्र में चीन की बढ़ती आक्रामकता से जुड़ी साझा चिंता और जापानी कंपनी द्वारा अमेरिका की एक प्रसिद्ध स्टील कंपनी को खरीदने को लेकर जापान और अमेरिका के बीच सार्वजनिक हुए मतभेद के दुर्लभ मामले पर चर्चा होगी।

वाशिंगटन। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने अपनी बहु प्रतीक्षित अमेरिका यात्रा मंगलवार को शुरू की। माना जा रहा है कि किशिदा की यात्रा के दौरान प्रशांत महासागर क्षेत्र में चीन की बढ़ती आक्रामकता से जुड़ी साझा चिंता और जापानी कंपनी द्वारा अमेरिका की एक प्रसिद्ध स्टील कंपनी को खरीदने को लेकर जापान और अमेरिका के बीच सार्वजनिक हुए मतभेद के दुर्लभ मामले पर चर्चा होगी। किशिदा और उनकी पत्नी बुधवार से शुरू हो रही आधिकारिक यात्रा और औपचारिक राजकीय रात्रिभोज से पहले मंगलवार शाम को व्हाइट हाउस में रुकेंगे क्योंकि राष्ट्रपति जो बाइडन दशकों पुराने सहयोगी का स्वागत करना चाहते हैं जिसे वह अपनी हिंद-प्रशांत नीति की आधारशिला के रूप में देखते हैं। 

2021 में पदभार संभालने के बाद से किशिदा बाइडन द्वारा राजकीय रात्रिभोज से सम्मानित किए जाने वाले पांचवें विश्व नेता होंगे। किशिदा व्हाइट हाउस पहुंचने से पहले मंगलवार को ‘अर्लींगटन नेशनल सिमेट्री’ और यूएस चेंबर ऑफ कॉमर्स जाएंगे। बाइडन और किशिदा बुधवार को द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और संयुक्त संवाददाता सम्मेलन करेंगे। इसके बाद प्रसिद्ध ईस्ट रूम में जापानी नेता को राजकीय रात्रिभोज देंगे। किशिदा को बृहस्पतिवार को अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया है। वह दूसरे जापानी नेता हैं जिन्हें यह सम्मान मिला है। उनसे पहले 2015 में जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित किया था। 

इसे भी पढ़ें: जेल में इमरान खान की सुरक्षा पर 12 लाख रुपये महीने का खर्च : Report

निप्पॉन स्टील ने दिसंबर में घोषणा की थी कि उसने अमेरिकी कंपनी ‘यूएस स्टील’ को 14.1 अरब डॉलर का नकद भुगतान करके खरीदने की योजना बनाई है, जिससे यह चिंता बढ़ गई है कि इस लेनदेन का श्रमिकों, आपूर्ति श्रृंखलाओं और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से क्या मायने हो सकते हैं। वाशिंगटन में जापान के राजदूत शिगियो यामादा ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि किशिदा अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ चर्चा के दौरान निप्पॉन-यूएस स्टील सौदे से जुड़ा मुद्दा उठाएंगे या नहीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़