केन्या में भूस्खलन के कारण मरने वालों की संख्या 26 हुई

landslide
ANI

सेना ने घटनास्थल पर पहुंचने में बचाव टीम की मदद के लिए चार विमान तैनात किए हैं। शनिवार के भूस्खलन के बाद सड़कों के बह जाने से घटनास्थल तक सड़क संपर्क पूरी तरह कट गया है।

पश्चिमी केन्या में भूस्खलन के बाद चार और लोगों के शव मिलने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 26 हो गई। गृह मंत्री किपचुम्बा मुरकोमेन ने रविवार को बताया कि 25 लोग अब भी लापता हैं, और सरकार ने बचाव अभियान तेज कर दिया है।

सेना ने घटनास्थल पर पहुंचने में बचाव टीम की मदद के लिए चार विमान तैनात किए हैं। शनिवार के भूस्खलन के बाद सड़कों के बह जाने से घटनास्थल तक सड़क संपर्क पूरी तरह कट गया है।

रविवार को रिफ्ट वैली क्षेत्र के चेसोंगोच इलाके में अचानक आई बाढ़ के कारण बचाव दलों को भूस्खलन स्थल से जाना पड़ा। पूरे केन्या में अब भी भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से हजारों लोग विस्थापित हो गए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़