#BoycottKFC: कश्मीर संबंधी पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर नाराजगी के बाद KFC ने मांगी माफी

KFC india

केएफसी इंडिया के आधिकारिक अकाउंट से जारी संदेश में कहा गया, ‘‘हम उस पोस्ट के लिए दिल से माफी मांगते हैं, जिसे देश के बाहर से केएफसी के कुछ सोशल मीडिया चैनल पर प्रकाशित किया गया। हम भारत का सम्मान करते हैं और सभी भारतीयों की गर्व के साथ सेवा करने के अपने संकल्प के प्रति प्रतिबद्ध हैं।

नयी दिल्ली | त्वरित सेवा रेस्तरां (क्यूआरएस) शृंखला केएफसी ने सोशल मीडिया पर कश्मीर संबंधी पोस्ट को लेकर लोगों की नाराजगी के बाद सोमवार को माफी मांगी। सोशल मीडिया पर कंपनी की पाकिस्तान स्थित फ्रेंचाइजी की पोस्ट में कश्मीर के अलगाववादियों का समर्थन किया गया है।

इसे भी पढ़ें: #BoycottHyundai । हुंडई मामले पर सख्त भारत, कोरिया के विदेश मंत्री ने एस जयशंकर से की बात, कोरियाई राजदूत भी तलब

ट्विटर पर केएफसी इंडिया के आधिकारिक अकाउंट से जारी संदेश में कहा गया, ‘‘हम उस पोस्ट के लिए दिल से माफी मांगते हैं, जिसे देश के बाहर से केएफसी के कुछ सोशल मीडिया चैनल पर प्रकाशित किया गया। हम भारत का सम्मान करते हैं और सभी भारतीयों की गर्व के साथ सेवा करने के अपने संकल्प के प्रति प्रतिबद्ध हैं।’’ इससे पहले, सोशल मीडिया पर केएफसी के सत्यापित अकाउंट से एक पोस्ट किया गया था जिसमें कश्मीर के अलगाववादियों का समर्थन किया गया था।पोस्ट में लिखा था ‘कश्मीर कश्मीरियों का है।’

इसे भी पढ़ें: जानें भारत में क्यों हो रहा Hyundai का विरोध, सफाई में कंपनी ने क्या कहा?

केएफसी अमेरिका स्थित कंपनी यम की सहायक कंपनी है। यम के पास पिज्जा हट और टैको बेल जैसे लोकप्रिय क्यूएसआर ब्रांड भी हैं। केएफसी ने जून 1995 में बेंगलुरु में एक रेस्तरां खोलकर आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में प्रवेश किया था। अब यह अपने फ्रैंचाइजी भागीदारों के माध्यम से भारत में 450 से अधिक रेस्तरां का संचालन करता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़