नहीं बाज आया उत्तर कोरिया, किम की निगरानी में किया गया ‘मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर’ का परीक्षण
![kim-jong-un-oversaw-multiple-rocket-launcher-testb-says-kcna-report kim-jong-un-oversaw-multiple-rocket-launcher-testb-says-kcna-report](https://images.prabhasakshi.com/2019/8/_650x_2019082510512468.jpg)
उत्तर कोरिया ने एक बार फिर अपने नेता किम-जोंग-उन की निगरानी में एक नए ‘रॉकेट लॉन्चर’ का परीक्षण किया। दक्षिण कोरियाई सेना ने कहा था कि ऐसा लगता है कि उत्तर कोरिया ने कम दूरी वाली दो बैलिस्टिक मिसाइलों का शनिवार को परीक्षण किया है, लेकिन उत्तर कोरियाई मीडिया ने कहा है कि ‘सुपर-लार्ज मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर’ का परीक्षण किया गया।
सियोल। उत्तर कोरिया ने एक बार फिर अपने नेता किम-जोंग-उन की निगरानी में एक नए ‘रॉकेट लॉन्चर’ का परीक्षण किया। दक्षिण कोरियाई सेना ने कहा था कि ऐसा लगता है कि उत्तर कोरिया ने कम दूरी वाली दो बैलिस्टिक मिसाइलों का शनिवार को परीक्षण किया है, लेकिन उत्तर कोरियाई मीडिया ने कहा है कि ‘सुपर-लार्ज मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर’ का परीक्षण किया गया। अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच संयुक्त अभ्यास के खिलाफ उत्तर कोरिया लगातार पिछले कुछ समय से परीक्षण कर रहा है। यह संयुक्त अभ्यास करीब एक सप्ताह पहले खत्म हुआ।
#UPDATE North Korean leader Kim Jong Un again supervised the test-firing of a "newly developed" weapon, state media reported -- further muddying the waters for any resumption of denuclearisation talks https://t.co/RcrlbtgFyP pic.twitter.com/G180mYWaGg
— AFP news agency (@AFP) August 24, 2019
देश की आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ के अनुसार किम ने कहा, ‘‘नई विकसित’’ प्रणाली एक ‘‘बड़ा हथियार’’ है साथ ही उन्होंने इसे बनाने वाले वैज्ञानिकों की भी सराहना की। केसीएनए की रिपोर्ट के अनुसारकिम ने यह भी कहा कि ‘‘लगातार बढ़ते सैन्य खतरों और शत्रु ताकतों के दबाव से पूरी तरह निपटने के लिए’’ देश को हथियार विकसित करते रहने की जरूरत है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति भवन ‘ब्लू हाउस’ ने कहा कि वह उत्तर कोरिया के हथियारों के परीक्षण के मद्देनजर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक बैठक करेगा।
इसे भी पढ़ें: किम ने एक बार फिर ‘नये हथियार’ के परीक्षण की निगरानी की : केसीएनए
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ पर निशाना साधने के बाद यह प्रक्षेपण किया गया है। अमेरिकी राजनयिक ने कहा था कि उत्तर कोरिया के पूरी तरह परमाणु निरस्त्रीकरण करने तक अमेरिका उस पर कठिन प्रतिबंध जारी रखेगा। इसके बाद प्योंगयांग ने पोम्पिओ को ‘‘बेहद जहरीला’’ कहा था। अमेरिका और दक्षिण कोरिया की सेना के संयुक्त अभियान के खिलाफ उत्तर कोरिया ने हालिया सप्ताह में कम दूरी की कई मिसाइलें दागी थीं।
अन्य न्यूज़