पुतिन के साथ शिखर वार्ता करने के लिए किम जोंग-उन पंहुचे रूस

kim-jong-un-reached-russia-for-summit-with-putin

कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) की एक रिपोर्ट के अनुसार वह अपनी निजी ट्रेन में बुधवार तड़के रूस के लिए रवाना हुए थे। उनके साथ गए प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री री योंग हो भी शामिल हैं।

व्लादिवोस्तोक। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता करने के लिए बुधवार को रूस पहुंच गए। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ फरवरी में हनोई मेंवार्ता बेनतीजा रहने के बाद किम गुरुवार को व्लादिवोस्तोक में पुतिन के साथ पहली बार शिखर वार्ता करेंगे।

‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (केसीएनए) की एक रिपोर्ट के अनुसार वह अपनी निजी ट्रेन में बुधवार तड़के रूस के लिए रवाना हुए थे। उनके साथ गए प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री री योंग हो भी शामिल हैं। किम की ट्रेन तूमन नदी पार कर रूस की सीमा में दाखिल हुई।

इसे भी पढ़ें: उत्तर कोरिया ने फिर किया नए हथियार का परीक्षण, अमेरिका से दूसरी मुलाकात के बाद किया ऐसा

रूसी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार लोक वेशभूषा में महिलाओं ने उनका स्वागत ब्रेड और नमक के साथ पारम्परिक तरीके से किया। व्लादिवोस्तोक के रस्काई द्वीप पर मंगलवार को रूसी और उत्तर कोरियाई झंडे लहराते दिखे थे, जहां एक विश्वविद्यालय के परिसर में शिखर वार्ता होने की संभावना है। विशेषज्ञों ने कहा कि वॉशिंगटन के साथ गतिरोध के बीच किम व्यापक अंतरराष्ट्रीय समर्थन की तलाश कर रहे हैं। रूसी सरकार के मुख्यालय ‘क्रेमलिन’ ने मंगलवार को कहा था कि दोनों नेता रूस के पूर्वी शहर व्लादिवोस्तोक में गुरुवार को मुलाकात करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़