‘फर्स्ट लेडी’ की जिम्मेदारी संभालेंगी किम जोंग उन की पत्नी

Kim Jong Un''s wife will take charge of ''First lady''
[email protected] । Apr 19 2018 1:53PM

उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने अपनी पत्नी को ‘फर्स्ट लेडी’ की पदवी से नवाजा है। जानकारों का कहना है कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका के साथ शिखर बैठक से पहले किम की पत्नी के दर्जे को बढ़ाया गया है।

सोल। उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने अपनी पत्नी को ‘फर्स्ट लेडी’ की पदवी से नवाजा है। जानकारों का कहना है कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका के साथ शिखर बैठक से पहले किम की पत्नी के दर्जे को बढ़ाया गया है। री सोल जू अक्सर अपने पति किम के साथ आधिकारिक कार्यक्रमों में देखी जाती हैं लेकिन पिछले सप्ताह वह चीन के एक समूह के संगीत कार्यक्रम में अकेले नजर आईं थीं।

उत्तर कोरियाई मीडिया ने खबर दी है कि पिछले 40 वर्षों में यहां के शासक की पत्नी के लिए पहली बार ‘फर्स्ट लेडी’ की शब्दावली का इस्तेमाल किया गया है।री पहले गायिका रह चुकी हैं और 2012 से वह चर्चा में हैं । उत्तर कोरिया में सबसे ऊंची रसूख वाली महिलाओं में उनकी गिनती होती है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़