इंडोनेशिया के जावा में भूस्खलन का कहर, 6 की मौत, 17 अब भी लापता, दर्जनों घर जमींदोज

Indonesia
ANI
अभिनय आकाश । Nov 15 2025 7:25PM

एजेंसी को पहले तीन शव मिले थे। बुदी ने कहा कि बचावकर्मियों के लिए यह स्थान चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि पीड़ित 3 से 8 मीटर (10-25 फीट) गहराई में दबे हुए थे।

इंडोनेशिया के मध्य जावा में लंबे समय तक हुई भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में छह लोगों की मौत हो गई और 17 लोग लापता हैं। अंतरा ने आपदा अधिकारी बुदी इरावन के हवाले से बताया कि गुरुवार को सिलाकैप शहर में हुए भूस्खलन में सिबेयुनयिंग गाँव के एक दर्जन घर दब गए। इंडोनेशिया की आपदा प्रबंधन एजेंसी के एक डिप्टी बुदी के हवाले से कहा गया, कि हमें तीन और शव मिले हैं, अब केवल 17 शव ही और बचे हैं। हम अपनी पूरी क्षमता से काम कर रहे हैं। एजेंसी को पहले तीन शव मिले थे। बुदी ने कहा कि बचावकर्मियों के लिए यह स्थान चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि पीड़ित 3 से 8 मीटर (10-25 फीट) गहराई में दबे हुए थे।

इसे भी पढ़ें: इंडोनेशिया के जावा द्वीप में भूस्खलन, दो लोगों की मौत और 21 लापता

मौसम एजेंसी का कहना है कि दक्षिण-पूर्व एशियाई देश में बारिश का मौसम सितंबर में शुरू होकर अप्रैल तक चलेगा, जिससे कई इलाकों में बाढ़ और अत्यधिक वर्षा का खतरा बढ़ जाएगा। जनवरी में मध्य जावा के एक अन्य शहर, पेकलोंगन में मूसलाधार बारिश के कारण हुए भूस्खलन में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई थी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़