नहीं रहे Ctrl+C और Ctrl+V का तरीका इजाद करने वाले लॉरी टेस्लर, 74 की उम्र में ली अंतिम सांस

larry-tesler-behind-cut-copy-and-paste-dies-aged-74
निधि अविनाश । Feb 20, 2020 6:35PM
Ctrl+C और Ctrl+V KEY का आविष्कार करने वाले के आज हम काफी शुक्रगुजार भी हैं। बता दें कि इन key का आविष्कार करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर लॉरी टेस्लर का आज 74 साल की उम्र में निधन हो गया है। कॅरियर के शुरूआती दौर में टेस्लर ने Xerox की कंपनी में काम किया।

नई दिल्ली। आज के युग में टेक्नॉलिजी से लेकर हर सिंगल चीज काफी आसान हो गई है। कंप्यूटर से लेकर मोबाइल फोन तक आपकी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। जब आप कंप्यूटर या मोबाइल फोन पर काम करते हैं तो कॉपी पेस्ट का इस्तेमाल बहुत बार करते हैं। आपकी उंगलियां Ctrl+C और Ctrl+V पर अकसर जाती रहती होंगी और इसको हम हर रोज इस्तेमाल करते हैं। इन दोनों KEY का आविष्कार करने वाले के आज हम काफी शुक्रगुजार भी हैं। बता दें कि इन key का आविष्कार करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर लॉरी टेस्लर का आज 74 साल की उम्र में निधन हो गया है।

इसे भी पढ़ें: क्या आपको पता है दिल्ली में हर महीने फेंके जा रहे हैं 1.5 करोड़ प्लास्टिक पेन

साल 1960 में अमेरिका के सिलिकॉन वैली में कंप्यूटर इंजीनियर के तौर पर काम करने वाले लॉरी टेस्लर को अपना काम आसान करना था तो इसलिए उन्होंने Ctrl+C और Ctrl+V जैसे दो KEYWORD का आविष्कार किया। कॅरियर के शुरूआती दौर में टेस्लर ने Xerox की कंपनी में काम किया और वहीं उन्होंने इन 2 keyword के कमांड की खोज कर दी। आज उनकी मौत पर Xerox कपंनी ने ट्वीट कर शोक जताया है। 

कौन थे लॉरी टेस्लर?

न्यूयॉर्क शहर में जन्मे लॉरी टेस्लर ने अपनी ग्रेजुएशन कैलिफोर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पूरी की। ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने कंप्यूटर के इस्तेमाल को और भी आसान बनाने वाले 

सिस्टम इंटरफेस डिजाइन में उपलब्धि हासिल की। कई टेक फार्म में काम कर चुके टेस्लर ने स्टीव जॉब्स के कहने पर APPLE में भी काम किया, उन्होंने वहां 17 साल तक रिसर्चर के तौर पर काम किया। APPLE छोड़ने के बाद उन्होंने कुछ दिन अमेजन और याहू के लिए भी काम किया। 

अन्य न्यूज़