विधि फर्म ‘पनामा पेपर्स’ की एल-साल्वाडोर शाखा पर छापा
सैन साल्वाडोर। पुलिस ने ‘‘पनामा पेपर्स’’ घोटाला के मद्देनजर पनामा स्थित विधि फर्म के एल-साल्वाडोर में मौजूद कार्यालयों पर छापा मारा है। इस घोटाले से खुलासा हुआ है कि कई देशों के नामी गिरामी रईसों ने किस तरह विदेशों में अपना धना छुपाया है। एल साल्वाडोर के सरकारी वकील के कार्यालय ने शुक्रवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर बताया कि फर्म मोसैक फोंसेका के सैन साल्वाडोर स्थित कार्यालयों पर छापा मारा गया और ‘‘बड़ी तादाद में कम्प्यूटर उपकरण’’ जब्त किए गए।
बुधवार को एल साल्वाडोर में अधिकारियों ने घोषणा की थी कि उन्होंने यह पता लगाने के लिए जांच शुरू की है कि देश के जिन लोगों के नाम पनामा पेपर्स की रिपोर्टों में आए हैं उन्होंने क्या कानून का उल्लंघन किया है? संवाददाताओं के मुताबिक, इसमें साल्वाडोर के करीब 33 लोगों के नाम हैं। सरकारी वकील डगलस मेलेंडेज ने शुक्रवार को विधि फर्म के परिसरों का दौरा किया था। उन्होंने बताया कि वह जल्द ही छापे के बारे में संवाददाताओं से बात करेंगे। मोसैक फोंसेका के कर्मचारी एक दिन पहले बृहस्पतिवार को शाखा कार्यालय को छोड़ कर चले गए।
अन्य न्यूज़