भारत से बात करा दो...किस देश के सामने जाकर गिड़गिड़ाए शहबाज शरीफ

Shahbaz
ANI
अभिनय आकाश । Jun 26 2025 12:58PM

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने जोर देकर कहा कि सिंधु जल संधि तब तक स्थगित रहेगी जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को अपना समर्थन विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से त्याग नहीं देता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उद्धृत करते हुए: "आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते, आतंक और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते, और पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बार फिर भारत के साथ द्विपक्षीय वार्ता जारी रखने की इच्छा जताई है। इसके बाद भारत ने सिंधु जल संधि (आईडब्ल्यूटी) को निलंबित करने और पाकिस्तान के साथ व्यापार रोकने सहित दंडात्मक कार्रवाई शुरू की। शरीफ ने सऊदी नेता से चर्चा के दौरान कहा कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर, जल, व्यापार और आतंकवाद सहित सभी लंबित मुद्दों पर भारत के साथ सार्थक बातचीत करने के लिए तैयार है। हालांकि, भारत ने इस मुद्दे पर अपना दृढ़ रुख बनाए रखा है। विदेश मंत्रालय ने दोहराया कि पाकिस्तान के साथ बातचीत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की वापसी और आतंकवाद को खत्म करने के प्रयासों तक सीमित रहेगी। 

इसे भी पढ़ें: भारत के साथ सार्थक बातचीत के लिए तैयार है पाकिस्तान : प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने जोर देकर कहा कि सिंधु जल संधि तब तक स्थगित रहेगी जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को अपना समर्थन विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से त्याग नहीं देता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उद्धृत करते हुए: "आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते, आतंक और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते, और पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते। 2 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, जिसमें पाकिस्तान नियंत्रित क्षेत्रों में प्रमुख आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया गया था। इसके परिणामस्वरूप चार दिनों तक सैन्य झड़पें हुईं, जो 10 मई को शत्रुता समाप्त करने के लिए इस्लामाबाद द्वारा पहले प्रस्तावित शांतिपूर्ण समझौते के बाद शांत हो गईं। 

इसे भी पढ़ें: दोस्त नहीं चाहते पाकिस्तान भीख का कटोरा लेकर आए...शहबाज ने जो बोला दुनिया हैरान!

रेडियो पाकिस्तान ने बताया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ ने भारत के साथ हाल ही में हुए गतिरोध के दौरान सऊदी अरब के लगातार समर्थन के लिए अपना गहरा आभार व्यक्त किया। यह पहली बार नहीं है जब शरीफ ने शांति वार्ता के बारे में बात की है। पिछले महीने ईरान और अजरबैजान की यात्रा के दौरान उन्होंने भारत के साथ कश्मीर, आतंकवाद, जल और व्यापार से जुड़े सभी विवादों को सुलझाने की इसी तरह की इच्छा व्यक्त की थी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़