51 साल के शादीशुदा शख्स का चल रहा गर्लफ्रेंड के साथ अफेयर, अब पत्नी की तस्वीरें खींच शख्स को कर रही ब्लैकमेल

married man extra affair
निधि अविनाश । Feb 22 2022 1:03PM

ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक शख्स को एकस्ट्रा मैरिटल अफेयर चलाना बहुत भारी पड़ गया।शख्स शादीशुदा है और उसकी मुलाकात एक महिला से जिम में होती है। दोनों की बातचीत अफेयर तक बढ़ गई लेकिन अब वह लगातार शख्स को धमकी दे रही है।

अक्सर खुशहाल शादी-शुदा जिंदगी एक साथ व्यतीत करने के बावजुद पती या पत्नी एक-दूसरे को धोखा देते ही है। अगर पति सही है तो पत्नी का किसी के साथ अफेयर हो जाता है और अगर पत्नी सही हो ता पति का अफेयर किसी महिला के साथ हो जाता है। आज के समय में शादीशुदा लोग एकस्ट्रा मैरिटल अफेयर चलाते हैं जिसका असर पूरे परिवार पर पड़ता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक शख्स को एकस्ट्रा मैरिटल अफेयर चलाना बहुत भारी पड़ गया।शख्स शादीशुदा है और उसकी मुलाकात एक महिला से जिम में होती है। दोनों की बातचीत अफेयर तक बढ़ गई लेकिन अब वह लगातार शख्स को धमकी दे रही है कि अगर उसे पैसे नहीं मिले तो वह सबकुछ उसकी पत्नी को बता देगी।

इसे भी पढ़ें: यूक्रेन से भारतीयों को निकालने का काम शुरू, इस हफ्ते चलेगी एयर इंडिया की 3 उड़ानें

क्या है पूरा मामला

शख्स के मुताबिक, उसकी मुलाकात एक महिला से जिम में वर्कआउट के दौरान हुई। दोनों में बातचीत इतनी बढ़ गई कि दोनों साथ रेस्टोरेंट जाने लगे और एक साथ ज्यादा समय गुजारने लगे। बता दें कि, शख्स की उम्र 51 है वहीं गर्लफ्रेंड की उम्र 39। शख्स की पत्नी की उम्र 49 है और उसके बच्चे भी हैं। शख्स ने आगे बताया कि, शादी में दोनों के बीच सबकुछ अच्छा चल रहा था लेकिन इन सबके बाद भी उसे जिम में एक महिला पसंद आई और बात इतनी आगे बढ़ गई कि दोनों रिलेशनशिप में आ गए। दोनों फिजिकल रिलेशन में भी थे। 

कोरोना लॉकडाउन में पत्नी से साथ गुजारा समय

कोरोना के मामले बढ़ने के बाद लॉकडाउन लगा तो सबकपछ बदल गया। मजबूरी में शख्स को अपने परिवार के साथ रहना पड़ा। शख्स की पत्नी बहुती ही अच्छी और दयालु है। दोनों के बीच एक समय में बातचीत बिल्कुल बंद सी हो गई थी लेकिन कोरोना लॉकडाउन के कारण दोनों एक साथ समय बिताने लगे और इससे वह काफी नजदीक आ गए। इश बीच शख्स की गर्लफ्रेंड को यह सब जानकर काफी बुरा लगा। गर्लफ्रेंड ने एक दिन शख्स के फोन पर मैसेज भेजा कि उम्मीद है आप अपनी रोमाटिंक वॉक को एंजॉय कर रहे होंगे। शख्स ने बताया कि, वो और उसकी पत्नी कई सालों बाद एक साथ हाथ पकड़ कर वॉक करने निकले थे जहां उसकी गर्लफ्रेंड ने दोनों को देख लिया था।

इसके बाद से कई चीजें खराब होने लगी और हद तो तब ज्यादा बढ़ गई जब शख्स की गर्लफ्रेंड उसके घर की पार्किंग एरिया में अपनी कार पार्क करने लगी और शख्स की पत्नी की फोटो खींचने लगी। शख्स की गर्लफ्रेंड उसे पत्नी की तस्वीरें भेजकर उसेक कपड़े की काफी बुराई करने लगी जिससे वह परेशान होने लगा। अब शख्स अपने अफेयर को खत्म करना चाहता है लेकिन उसकी गर्लफ्रेंड इस ब्लैकमेल कर 6000 पाउंड की रकम मांग रही है। शख्स का कहना है कि अगर में उसे इतनी बड़ी रकम दे भी दुं तो क्या गारंटी है कि वह मेरी पत्नी को कुछ नहीं बताएगी और इसके बारे में मेरी पत्नी को सबकुछ पता चल जाएगा। अब इस शख्स को समझ नहीं आ रही है कि क्या करना चाहिए? इसके कारण वह काफी परेशान रहने लगा है और साथ ही उसका वजन काफी कम होने लगा है जिससे उसकी पत्नी भी काफी चिंता में आ गई है।

क्या कहता है एक्सपर्ट

एक्सपर्ट कहता है कि, शख्स इस समय बहुत ज्यादा मेंटल प्रेशर में हैं क्योंकि उसकी गर्लफ्रेंड ब्लैकमेल कर रही है। ऐसे में केवल एक ही समाधान है कि, शख्स को अपने बारे में पत्नी को सबकुछ बता देना चाहिए। यह सोचने में भले ही काफी अंसभव से लग रहा हो लेकिन अच्छा यही होगी कि अगर शख्स अपने अफेयर के बारे में अपनी पत्नी को सब सच बता दें। इससे यह होगा कि जिस तरीके से उसकी गर्लफ्रेंड गुस्से में है वह कभी भी उसकी पत्नी को सच बता सकती है तो इससे अच्छा है कि वह पहले सच्चाई अपने पति से सुने और उसके बाद दोनों अपने फ्यूचर के बारे में सोच सकते हैं। इस महिला से शख्स तब ही छुटकारा पा सकता है जब वह अपनी पत्नी को सब सच बता दें। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़