Ukrainian Kyiv Explosions | कीव में मिसाइल हमलों के कारण भीषण विस्फोट, 8 की मौत, 24 अन्य घायल

explosion
Prabhasakshi
रेनू तिवारी । Oct 10 2022 2:26PM

यूक्रेन की राजधानी में कुछ महीने अपेक्षाकृत शांति रहने के बाद सोमवार तड़के कई विस्फोट हुए। कीव के मेयर विताली क्लित्चको ने कीव के बीचों-बीच शेवचेंको में विस्फोट होने की जानकारी दी। इस इलाके में कई सरकारी कार्यालय हैं।

कीव। यूक्रेन के एक अधिकारी ने बीएनओ न्यूज को बताया कि कीव में रूसी मिसाइलों के हमले में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए। यूक्रेन की राजधानी कीव में सोमवार तड़के कई जोरदार धमाके हुए। आने वाली मिसाइलों की आवाज़ के बाद कीव में बड़े विस्फोटों की सूचना मिली है। हताहतों की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं थी। रॉयटर्स ने बताया कि यूक्रेन के पश्चिम में ल्वीव, टेरनोपिल और ज़ाइटॉमिर में और मध्य यूक्रेन के डीनिप्रो में भी विस्फोट हुए। कीव में आपातकालीन सेवा के प्रवक्ता ने एपी को बताया कि मारे गए और घायल लोग हैं। स्वितलाना वोडोलगा ने कहा कि बचावकर्मी अब विभिन्न स्थानों पर काम कर रहे हैं। कीव इंडिपेंडेंट ने एक रिपोर्ट में कहा कि आज सुबह शहर के चारों ओर चार विस्फोटों की आवाज सुनी गई और केंद्र में एक जगह से धुआं उठने की सूचना मिली।

इसे भी पढ़ें: रक्षा मंत्री रहते हुए मुलायम सिंह यादव ने ही लिया था बड़ा फैसला, जिस कारण शहीदों के घर तक पहुंचता है उनका पार्थिव शरीर 

यूक्रेन की राजधानी में कुछ महीने अपेक्षाकृत शांति रहने के बाद तड़के कई विस्फोट हुए। कीव के मेयर विताली क्लित्चको ने कीव के बीचों-बीच शेवचेंको में विस्फोट होने की जानकारी दी। इस इलाके में कई सरकारी कार्यालय हैं। यूक्रेन की सांसद लेसिया वासिलेंको ने मध्य कीव में स्थित ‘कीव नेशनल यूनिवर्सिटी’ की मुख्य इमारत के निकट हुए विस्फोट की तस्वीर ट्वीट की। कीव में आपात सेवा की प्रवक्ता स्वितलाना वोदोलागा ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को बताया कि लोग हताहत हुए हैं और बचावकर्ता विभिन्न स्थलों पर काम कर रहे है। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ हैं कि विस्फोटों में कितने लोग हताहत हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या रद्द होगा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा एकदिवसीय मुकाबला! दिल्ली में लगातार हो रही बारिश

एपी के पत्रकारों ने इन विस्फोट की आवाज सुनी और ये विस्फोट स्पष्ट रूप से मिसाइल हमले के कारण हुए। इससे पहले कीव में जून में हमला हुआ था। पहले के हमलों में कीव के बाहरी इलाकों को निशाना बनाया गया था, लेकिन इस बार शहर के बीचों-बीच स्थित कई जगहों को निशाना बनाया गया। यूक्रेनी मीडिया ने ल्वीव, तेरनोपिल, खमेलनित्सकी, जितोमिर और क्रोपिव्नित्स्की समेत कई अन्य स्थानों पर भी विस्फोट की जानकारी दी है। हाल में जपोरिजिया समेत क्रीमिया के उत्तर में स्थित क्षेत्रों को निशाना बनाया गया। रूस ने जपोरिजिया में शनिवार को छह मिसाइल दागीं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाले पुल पर किये गये हमले को यूक्रेनी विशेष सेवाओं द्वारा किया गया ‘‘आतंकी कृत्य’’ करार दिया है। इस हादसे में हताहत हुए लोगों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़