सेंट्रल लंदन रेलवे आर्च में भीषण आग, बंद किये गये स्टेशन, दमकल की 10 गाड़ियां मौजूद

 Central London
screenshot
अभिनय आकाश । Aug 17 2022 4:53PM

लंदन फायर ब्रिगेड ने कहा कि लगभग 70 दमकलकर्मी बुधवार को सेंट्रल लंदन के साउथवार्क में एक रेलवे आर्च में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे हैं। इ

लंदन के साउथवार्क रेलवे स्टेशन पर आग लग गई है। आग लगने की सूचना मिलने पर कुल 70 दमकलकर्मी और उनके साथ 10 गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में लगीं। आग लगने से फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। लंदन फायर ब्रिगेड ने कहा कि लगभग 70 दमकलकर्मी बुधवार को सेंट्रल लंदन के साउथवार्क में एक रेलवे आर्च में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे हैं। इलाके की ट्रेनों को रोकना पड़ा और कई इमारतों को खाली कराना पड़ा। 

इसे भी पढ़ें: नए भारत के निर्माण में अहम साझेदार होगा अमेरिका : संधू

फायर ब्रिगेड द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए फुटेज में रेलवे आर्च के नीचे से धुएं के बड़े गुबार दिखाई दे रहे थे। लंदन अंडरग्राउंड ट्रेनों के साथ-साथ लंदन ब्रिज और साउथवार्क में ओवरग्राउंड ट्रेनें बाधित हो गईं। स्टेशन कमांडर वेन जॉनसन ने दमकल सेवा की वेबसाइट पर एक बयान में कहा, "आग से भारी धुआं पैदा हो रहा है और स्थानीय क्षेत्र में रहने या काम करने वालों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें।"

इसे भी पढ़ें: ट्रंप ने FBI पर उनके 3 पासपोर्ट

आग लगने की वजह से लंदन ब्रिज से आने-जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुईं हैं तो वहीं कई इमारतों को खाली करा लिया गया है। इस दौरान ब्रिगेड को 35 से अधिक कॉल मिलीं। दमकल अधिकारियों ने कहा कि आग पर दो घंटो के अंदर काबू पा लिया गया। आग क्यों और कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़