पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री अब्बासी के साथ बदसलूकी, जांच अधिकारी ने फेंका कांच का गिलास

misbehaving-with-former-pakistan-prime-minister-abbasi
[email protected] । Sep 27 2019 2:55PM

60 वर्षीय अब्बासी पर आरोप है कि जब वह पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की कैबिनेट में पेट्रोलियम मंत्री थे तब उन्होंने एलएनजी टर्मिनल के लिए नियमों के खिलाफ जाकर 15 साल का अनुबंध दिया। एनएबी ने यह मामला 2016 बंद कर दिया था, लेकिन 2018 में इस मामले को फिर से खोला गया।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी के साथ देश की भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी के एक अधिकारी ने पूछताछ के दौरान कथित तौर पर बदसलूकी की, जिन्होंने उन पर कांच का गिलास भी फेंका। यह जानकारी गुरुवार को मीडिया की एक खबर में सामने आयी।

इसे भी पढ़ें: ड्रामेबाज पाक, एस जयशंकर के मौजूदगी में SAARC बैठक में नहीं गए शाह महमूद कुरैशी

60 वर्षीय अब्बासी पर आरोप है कि जब वह पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की कैबिनेट में पेट्रोलियम मंत्री थे तब उन्होंने एलएनजी टर्मिनल के लिए नियमों के खिलाफ जाकर 15 साल का अनुबंध दिया। एनएबी ने यह मामला 2016 बंद कर दिया था, लेकिन 2018 में इस मामले को फिर से खोला गया।

इसे भी पढ़ें: इमरान खान बोले- आतंकवाद को इस्लाम से जोड़ने से बचना चाहिए

खबर के मुताबिक, राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) की जांच टीम का एक सदस्य पहले पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल-एन) के नेता पर चिल्लाया और बाद में उनके साथ कथित तौर पर बदसलूकी की। एजेंसी ने हालांकि इस आरोप से इनकार किया।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान: भूकंप में मृतकों की संख्या बढ़कर 38 हुई, 452 से ज्यादा लोग घायल

अब्बासी के साथ कथित तौर पर बदसलूकी एनएबी के एक अधिकारी ने उनके रिमांड के दौरान की। एनएबी के सूत्रों का हवाला देते हुए, अखबार ने बताया कि यह घटना इस्लामाबाद स्थित एनएबी कार्यालय में अब्बासी के साथ पूछताछ के दौरान हुई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़