उत्तर प्रदेश में कोरोना के 4,412 नये मरीज, अब तक 5,517 लोगों की मौत

corona patients in Uttar Pradesh

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालो का आंकड़ा बढ़कर 5,517 हो गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 57,086 है जबकि 3,20,232 रोगी ठीक हो गये हैं।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटो में कोविड-19 के 4,412 नये मरीज सामने आये हैं। इन्हें मिलाकर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,82,835 पहुंच गयी है। अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालो का आंकड़ा बढ़कर 5,517 हो गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 57,086 है जबकि 3,20,232 रोगी ठीक हो गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को एक लाख 56 हजार नमूनों के परीक्षण किये गये और अबतक प्रदेश में कुल 94 लाख से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़