उत्तर प्रदेश में कोरोना के 4,412 नये मरीज, अब तक 5,517 लोगों की मौत

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Sep 26 2020 7:45PM
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालो का आंकड़ा बढ़कर 5,517 हो गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 57,086 है जबकि 3,20,232 रोगी ठीक हो गये हैं।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटो में कोविड-19 के 4,412 नये मरीज सामने आये हैं। इन्हें मिलाकर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,82,835 पहुंच गयी है। अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालो का आंकड़ा बढ़कर 5,517 हो गया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 57,086 है जबकि 3,20,232 रोगी ठीक हो गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को एक लाख 56 हजार नमूनों के परीक्षण किये गये और अबतक प्रदेश में कुल 94 लाख से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है।पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 4412 नए मामले सामने आए हैं और 6546 संक्रमित व्यक्ति इलाज के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। रिकवरी रेट 83.64% हो गया है। अब तक 5517 संक्रमित लोगों की मौत हुई है : उ.प्र. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद pic.twitter.com/58PrYyfZs0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़












