मस्जिदों से होने लगा ऐलान, भाग रहे मुसलमान, पाकिस्तानियों को 'घर निकाला'

Mosques
AI Image
अभिनय आकाश । Jan 29 2026 1:12PM

सुबह-सुबह मस्जिद से ऐलान हुआ कि लोग अपने बच्चों और बुजुर्गों को साथ लेकर अपने घरों को खाली कर दें। ऐसा होने की देर थी कि खैबर पख्तूनखा की तराह वैली में हड़कंप मच गया। जो जितना सामान समेट सकता था समेटा और सुरक्षित जगह की तलाश में निकल पड़ा। भारी बर्फबारी के बीच बच्चों और बुजुर्गों के साथ घर बार छोड़ना कतई आसान नहीं था।

पाकिस्तान में रोना धोना कम ही नहीं होता और अब पाकिस्तान में मस्जिदों के लाउडस्कर से एक ऐलान हुआ है और मुसलमानों में खलबली मच गई है। आननफानन में लोगों ने जरूरी सामान समेटा और महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों के साथ घर छोड़ दिया। भारी बर्फबारी और हांड कपा देने वाली ठंड में लोग सड़कों पर रात बिताने के लिए मजबूर हैं। लेकिन फरमान आसिम मुनीर की ओर से जारी हुआ है। लिहाजा मानना मजबूरी है। सुबह-सुबह मस्जिद से ऐलान हुआ कि लोग अपने बच्चों और बुजुर्गों को साथ लेकर अपने घरों को खाली कर दें। ऐसा होने की देर थी कि खैबर पख्तूनखा की तराह वैली में हड़कंप मच गया। जो जितना सामान समेट सकता था समेटा और सुरक्षित जगह की तलाश में निकल पड़ा। भारी बर्फबारी के बीच बच्चों और बुजुर्गों के साथ घर बार छोड़ना कतई आसान नहीं था।

इसे भी पढ़ें: रिबन काटा और हो गया 'पोपट'! पिज्जा ने कराई सरेआम बेइज्जती, पाक रक्षा मंत्री बने नए Meme स्टार

लेकिन कोई चारा भी तो नहीं था। फरमान जारी हुआ था तो घर तो छोड़ना ही था। भले ही रास्ते में कितने भी मुश्किलात क्यों ना हो। यह लोग टीटीपी की बात कर रहे हैं। उस मिलिट्री ऑपरेशन की बात कर रहे हैं जो पाकिस्तान टीटीपी के आतंकियों के खिलाफ शुरू करने वाला है। इसी मिलिट्री ऑपरेशन के चलते मुनीर ने तराह घाटी के लोगों को अपना घर बार छोड़ देने का हुक्म सुनाया है। दरअसल टीटीपी ने मुनीर की नाक में दम कर रखा है। जब से अफगानिस्तान के साथ पाकिस्तान के रिश्तों में तल्खी आई है। टीटीपी के आतंकी लगातार पाकिस्तानी सेना को निशाना बना रहे हैं। जिससे बौखलाए मुनीर ने अपनी टीपी के खिलाफ बड़े सैन्य ऑपरेशन का ऐलान कर दिया है। जिसका खामियाजा उसके अपनों को ही भुगतना पड़ रहा है। सिराह वैली के 70,000 से ज्यादा लोगों को भारी बर्फबारी के बीच अपना घर बार छोड़ना पड़ गया है। 

इसे भी पढ़ें: कर्ज लेकर हथियार बनाएंगे, इस्लामिक देशों को चिपकाएंगे, नए फॉर्मूले पर पाकिस्तान, इंडोनेशिया खरीदेगा JF-17 विमान

टीटीपी ने सिराह घाटी के आसपास अपनी जड़े जमा रखी हैं। खैबर के इसी इलाके से उसके लड़ाके पाकिस्तानी सेना को आए दिन निशाना बनाते हैं। तिराह घाटी की बात करें तो यह खैबर पख्तूरखा के खैबर जिले में स्थित एक रणनीतिक और संवेदनशील इलाका है। यह घाटी पाकिस्तान, अफगानिस्तान बॉर्डर के बेहद करीब है और ऐतिहासिक रूप से खैबर दर्रे से जुड़ी है। तिराहा घाटी सदियों से सैन्य, व्यापारिक और सामरिक दृष्टि से बेहद अहम मानी जाती है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़