जनरल नरवणे ने इजराइल में तैनात भारतीय शांति सैनिकों से बातचीत की

General Narvane
प्रतिरूप फोटो

भारतीय थल सेना ने ट्वीट कर कहा कि थल सेना प्रमुख ने यरूशलम में स्थित भारतीय सैनिक युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और प्रथम विश्व युद्ध के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

तेल अवीव|  थल सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने बृहस्पतिवार को संयुक्त राष्ट्र मिशन के तहत इजराइल में तैनात भारतीय शांति सैनिकों से बातचीत की और कर्तव्य के प्रति उनकी निष्ठा की सराहना की।

रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग के क्षेत्र में इजराइल के साथ भारत के संबंधों को और मजबूत करने के उद्देश्य से रविवार को इजराइल पहुंचे जनरल नरवणे ने यरूशलम में स्थित भारतीय सैनिक युद्ध स्मारक में पुष्पांजलि अर्पित की।

इसे भी पढ़ें: थल सेना प्रमुख जनरल नरवणे पांच दिवसीय यात्रा पर इजराइल रवाना

भारतीय थल सेना ने ट्वीट कर कहा, जनरल एम एम नरवणे ने संयुक्त राष्ट्र मिशन के तहत इजराइल में तैनात भारतीय शांति सैनिकों से बातचीत की और कर्तव्य के प्रति उनकी निष्ठा की सराहना की।

इसने एक अन्य ट्वीट में कहा कि थल सेना प्रमुख ने यरूशलम में स्थित भारतीय सैनिक युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और प्रथम विश्व युद्ध के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

इसे भी पढ़ें: सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने नेपाल के सेना प्रमुख से बातचीत की

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़