भारत-आसियान समुद्री क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध: विदेश मंत्रालय

ndia-asean-committed-to-boost-cooperation-in-the-maritime-sector

विदेश मंत्रालय ने बताया कि बैठक में राजनीतिक-सुरक्षा, आर्थिक और समाजिक-सांस्कृतिक क्षेत्रों में भागीदारी में हुई प्रगति का मूल्यांकन किया गया। दोनों ही पक्षों के अधिकारियों ने आसियान और भारत के आपसी हितों वाले क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की।

नयी दिल्ली। विदेश मंत्रालय का कहना है कि भारत और आसियान समुद्री क्षेत्र में सहयोग और संपर्क बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों ही पक्षों के बीच 21वें आसियान-भारत के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक (एसओएम) 11 और 12 अप्रैल को हुई थी। बैठक में दोनों पक्षों ने कूटनीतिक भागीदारी और भविष्य की दशा-दिशा की समीक्षा की। 

इसे भी पढ़ें: ट्रंप ने उत्तर कोरिया के साथ तीसरी शिखर वार्ता के विचार को हवा दिया

विदेश मंत्रालय ने बताया कि बैठक में राजनीतिक-सुरक्षा, आर्थिक और समाजिक-सांस्कृतिक क्षेत्रों में भागीदारी में हुई प्रगति का मूल्यांकन किया गया। दोनों ही पक्षों के अधिकारियों ने आसियान और भारत के आपसी हितों वाले क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की। आसियान-भारत 2018 के सम्मेलन में समुद्री सहयोग के लिए जो निर्णय लिए गए थे, उसको और भी गहन बनाने पर सहमति जताई गई। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़