नेपाल आधिकारिक तौर पर ‘इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस’ में शामिल हुआ

leopard
ANI

आईबीसीए ने इस कदम के लिए नेपाल सरकार को बधाई दी है। नेपाल में 2022 तक बाघ आबादी लगभग तीन गुना बढ़ाकर 355 हो गई (अब तक की नवीनतम जनगणना के अनुसार), जो 2009 में मात्र 121 थी।

नेपाल आधिकारिक तौर पर ‘इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस’ (आईबीसीए) का सदस्य बन गया है। आईबीसीए ने शनिवार को यह जानकारी दी। आईबीसीए ने कहा, ‘‘नेपाल ने मसौदा समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं और इसी के साथ ही वह औपचारिक रूप से ‘इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस’ (आईबीसीए) में शामिल हो गया है।’’

आईबीसीए की स्थापना बाघ, तेंदुए और हिम तेंदुए सहित इनकी सात प्रजातियों के संरक्षण में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई थी। आईबीसीए ने कहा, ‘‘नेपाल में हिम तेंदुए, बाघ और सामान्य तेंदुए पाए जाते हैं और इसके आईबीसीए में शामिल होने से इस प्रजाति के अन्य जीवों के संरक्षण की दिशा में वैश्विक सहयोग मजबूत होगा।’’

ईबीसीए ने इस कदम के लिए नेपाल सरकार को बधाई दी है। नेपाल में 2022 तक बाघ आबादी लगभग तीन गुना बढ़ाकर 355 हो गई (अब तक की नवीनतम जनगणना के अनुसार), जो 2009 में मात्र 121 थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़