पाकिस्तान में अपनी पसंद का सेना प्रमुख बनाने की कभी योजना नहीं बनाई: इमरान खान

 Imran Khan
ANI

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को कहा कि उन्होंने कभी अपनी पसंद का सेना प्रमुख बनाने की योजना नहीं बनाई, जैसा की उनके विरोधियों ने आरोप लगाया है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को कहा कि उन्होंने कभी अपनी पसंद का सेना प्रमुख बनाने की योजना नहीं बनाई, जैसा की उनके विरोधियों ने आरोप लगाया है। इस्लामाबाद में एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि उन्होंने अपनी पसंद का सेना प्रमुख नियुक्त करने का बारे में कभी नहीं सोचा था।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी

उन्होंने कहा, ‘‘अल्लाह मेरा गवाह है। मैंने कभी नहीं सोचा कि नवंबर में सेना प्रमुख कौन होगा। इमरान खान को अपना सेना प्रमुख नियुक्त करने की जरूरत नहीं है।’’ गौरतलब है कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख का कार्यकालनवंबर 2022 में समाप्त होना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़