उत्‍तर कोरिया ने किया एक और परीक्षण, पिछले सप्ताह के बाद यह दूसरा ''महत्‍वपूर्ण टेस्‍ट''

north-korea-conducts-another-critical-test-from-sohe-satellite-launch-site-says-kcna
[email protected] । Dec 14 2019 5:18PM

उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच परमाणु वार्ता पर गतिरोध कायम रहने के बीच प्योंगयांग ने अपने सोहे उपग्रह प्रक्षेपण स्थल से एक अन्य महत्वपूर्ण परीक्षण किया है। प्रवक्ता ने बताया कि ‘‘अनुसंधान की इन सफलताओं’’ का ‘‘उपयोग उत्तर कोरिया की विश्वसनीय सामरिक परमाणु रक्षा प्रणाली को और मजबूत करने में किया जाएगा’’।

सियोल। उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच परमाणु वार्ता पर गतिरोध कायम रहने के बीच प्योंगयांग ने अपने सोहे उपग्रह प्रक्षेपण स्थल से एक अन्य ‘‘महत्वपूर्ण परीक्षण’’ किया है। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी। यह मिसाइल परीक्षण ऐसे समय में किया गया है जब अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच परमाणु निरस्त्रीकरण की बातचीत रूकी पड़ी है।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप ने तानाशाह किम को दी चेतावनी, कहा- सब कुछ गंवा सकता है उत्तर कोरिया

केसीएनए संवाद समिति ने उत्तर कोरिया की राष्ट्रीय रक्षा विज्ञान अकादमी के प्रवक्ता के हवाले से कहा कि 13 दिसंबर को रात 10 बजकर 41 मिनट से 22 बजकर 48 मिनट तक सोहे उपग्रह प्रक्षेपण स्थल से एक और सफल परीक्षण किया गया।

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, उत्तर कोरिया का शत्रुतापूर्ण ढंग से पेश आना चौंकाने वाला

प्रवक्ता ने बताया कि ‘‘अनुसंधान की इन सफलताओं’’ का ‘‘उपयोग उत्तर कोरिया की विश्वसनीय सामरिक परमाणु रक्षा प्रणाली को और मजबूत करने में किया जाएगा’’। उत्तर कोरिया ने पिछले सप्ताह भी इसी उपग्रह प्रक्षेपण स्थल से एक ‘‘बेहद महत्वपूर्ण परीक्षण’’ किया था। ‘केसीएनए’ ने प्रवक्ता के हवाले से कहा था कि उत्तर कोरिया की ‘‘रणनीतिक स्थिति’’ बदलने में ताजा परीक्षण के परिणाम की ‘‘अहम’’ भूमिका होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़