North Korea: पार्टी अधिवेशन में परमाणु कार्यक्रम को और मजबूत करने की योजना का होगा ऐलान

North Korea leader
ANI

उत्तर कोरिया ने कहा है कि इनमें से कुछ प्रणालियां परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हैं। किम जोंग उन ने कहा कि देश की सैन्य क्षमता बढ़ाना सत्तारूढ़ ‘वर्कर्स पार्टी’ की स्थायी नीति है।

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने देश के नए हथियार के परीक्षण का निरीक्षण करने के दौरान कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी के आगामी सम्मेलन में उनकी सरकार अपने परमाणु कार्यक्रम को और मजबूत करने की योजना की घोषणा करेगी। सरकारी मीडिया ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यह खबर ऐसे समय में आई है, जब एक दिन पहले दक्षिण कोरिया और जापान ने कहा था कि उन्होंने उत्तर कोरिया की ओर से कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागे जाने का पता लगाया है।

‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (केसीएनए) ने अपनी खबर में बताया कि उत्तर कोरिया ने मंगलवार को किम जोंग उन की मौजूदगी में बड़े और उन्नत ‘रॉकेट लॉन्चर सिस्टम’ का परीक्षण किया। केसीएनए ने खबर में किम के हवाले से कहा गया कि यह परीक्षण देश की परमाणु हथियार क्षमता को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किया गया है।

केसीएनए ने खबर में बताया कि इस प्रणाली की गतिशीलता और निशाने की सटीकता में सुधार किया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर कोरिया के बड़े रॉकेट लॉन्चर खुद की शक्ति से आगे बढ़ते हैं और प्रक्षेपण के दौरान निर्देशित होते हैं।

उत्तर कोरिया ने कहा है कि इनमें से कुछ प्रणालियां परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हैं। किम जोंग उन ने कहा कि देश की सैन्य क्षमता बढ़ाना सत्तारूढ़ ‘वर्कर्स पार्टी’ की स्थायी नीति है।

केसीएनए के अनुसार, किम ने कहा कि पांच साल में आयोजित होने जा रहे पार्टी के अधिवेशन में देश की परमाणु युद्ध प्रतिरोधक क्षमता को और मजबूत करने की अगली योजनाओं का ऐलान किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़