जंग की सनक में क्यों बेकाबू हो रहे देश? इजरायल ने नागरिकों का किया शूटआउट, अब रूस ने गलती से अपने ही गांव पर गिरा दिया बम

Russia
Creative Common
अभिनय आकाश । Jan 3 2024 2:01PM

रूसी सेना ने एक बयान में कहा कि 2 जनवरी, 2024 को मॉस्को समयानुसार सुबह 9 बजे एयरोस्पेस फोर्सेज की एक उड़ान के दौरान, वोरोनिश क्षेत्र के पेट्रोपावलोव्का गांव के ऊपर विमान के गोला-बारूद का असामान्य निर्वहन हुआ।

अभी कुछ ही दिन पहले की बात है जब हमास जंग के बीच खबर आई कि इजरायल डिफेंस फोर्स ने अपने ही नागरिकों पर गलती से गोली चला दी थी। अब ऐसा ही कुछ वाक्या यूक्रेन जंग में देखने को मिला है जब रूस की तरफ से अपने ही गांव पर बमबारी कर दी गई। रूस ने कहा कि उसने यूक्रेन के पास दक्षिणी वोरोनिश क्षेत्र के एक गांव पर गलती से बमबारी कर दी, लेकिन इस बात पर जोर दिया कि कोई हताहत नहीं हुआ। यह दुर्घटना उसी दिन हुई जब रूस ने यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर मिसाइल हमला किया था। मॉस्को के लगभग दो साल लंबे यूक्रेन हमले के दौरान यह पहली ऐसी घटना नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: Russia ने Ukraine पर रिकॉर्ड संख्या में ड्रोन हमले किए, 100 से अधिक लोग घायल

रूसी सेना ने एक बयान में कहा कि  2 जनवरी, 2024 को मॉस्को समयानुसार सुबह 9 बजे एयरोस्पेस फोर्सेज की एक उड़ान के दौरान, वोरोनिश क्षेत्र के पेट्रोपावलोव्का गांव के ऊपर विमान के गोला-बारूद का असामान्य निर्वहन हुआ। पेट्रोपावलोव्का यूक्रेन सीमा से लगभग 150 किलोमीटर (93 मील) पूर्व में स्थित है। रूसी समाचार एजेंसियों ने बताया कि मंत्रालय ने कहा कि दुर्घटना में छह निजी घर क्षतिग्रस्त हो गए। बयान में कहा गया है कि घटना की परिस्थितियों की जांच चल रही है। नुकसान की प्रकृति का आकलन करने और घरों को बहाल करने में सहायता प्रदान करने के लिए एक आयोग जमीन पर काम कर रहा है। 

इसे भी पढ़ें: मोदी, पुतिन, बाइडेन, इमरान, अमेरिका, भारत, बांग्लादेश सहित 50 देशों के वोर्टर्स करेंगे मतदान, चुनाव के लिहाज से रिकॉर्ड तोड़ने वाला वर्ष होगा 2024

वोरोनिश क्षेत्र के गवर्नर अलेक्जेंडर गुसेव ने कहा कि पेट्रोपावलोव्का के कुछ निवासियों को अस्थायी आवास में ले जाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन कहा कि "सात घरों में तबाही दर्ज की गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़