ओबामा ने की म्यांमा के नए राष्ट्रपति और सू ची से बात की

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने म्यांमा में अपने समकक्ष हेतिन काव और विदेश मंत्री आंग सान सू ची से बात की और देश की नई असैन्य सरकार को ‘‘आगे की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम’’ करार देते हुए उसे अमेरिका के सहयोग का आश्वासन दिया। व्हाइट हाउस ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ने लोकतांत्रिक सत्ता हस्तांतरण के जरिए असैन्य नेतृत्व वाली सरकार के सत्ता में आने का स्वागत किया। यह सत्ता हस्तांतरण जनता की इच्छा को दर्शाता है।’’ व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि ओबामा ने टेलीफोन पर बात करते हुए एक अधिक समावेशी, शांतिपूर्ण और समृद्ध भविष्य के लिए काम करने वाली म्यांमा की जनता और सरकार को अमेरिका की ओर से सहयोग देने की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।
आगामी वाटर फेस्टिवल और नववर्ष के जश्न से पहले ओबामा ने राष्ट्रपति हेतिन काव और म्यांमा की जनता को भी बधाई दी। व्हाइट हाउस ने कहा कि ओबामा ने नोबेल पुरस्कार विजेता आंग सान सू ची से बात की और म्यांमा की नई विदेश मंत्री को बधाई दी। उन्होंने म्यांमा में सत्ता के लोकतांत्रिक हस्तांतरण के जरिए एक असैन्य सरकार बनने की सू ची को बधाई दी। व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति ने सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण और राष्ट्रीय सौहाद्र्र को आगे बढ़ाने के लिए इतने वर्षों तक आंग सान सू ची द्वारा किए गए दृढ़ प्रयासों की सराहना की। इन प्रयासों के कारण सू ची को निजी तौर पर भी भारी कीमत चुकानी पड़ी।
अन्य न्यूज़