अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने पर ट्रंप ने कहा- इराक के लिए होगा ‘सबसे बुरा’

on-recalling-us-troops-trump-said-iraq-will-be-worst
[email protected] । Jan 8 2020 1:05PM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इराक से अमेरिकी सैनिकों को हटाना इस देश के लिए सबसे बुरा होगा।ट्रंप ने कहा कि अगर इराक अमेरिकी सैनिकों को यहां से हटाता है तो मेरा मानना है कि यह सबसे खराब चीज इराक के साथ होगी। इराक की संसद ने सुलेमानी की मौत के बाद यह प्रस्ताव लाया है।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि इराक से अमेरिकी सैनिकों को हटाना इस देश के लिए ‘सबसे बुरा’ होगा। इराक की संसद ने अमेरिकी बलों को हटाने की मांग की है। इराक में अभी 5,000 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं। ये सैनिक इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के तहत तैनात हैं। रविवार को इराक की संसद ने अमेरिकी सैनिकों को देश में अनुमति देने वाले समझौते को खत्म करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी NSA का खुलासा, अमेरिकी राजनयिकों की हत्या की साजिश रच रहा था सुलेमानी

ट्रंप ने कहा कि अगर इराक अमेरिकी सैनिकों को यहां से हटाता है तो ‘‘मेरा मानना है कि यह सबसे खराब चीज इराक के साथ होगी। उन्होंने कहा कि अगर हम इराक से बाहर निकलेंगे तो ईरान की भूमिका यहां बढ़ जाएगी और इराक के लोग नहीं चाहते हैं कि ईरान इस देश को चलाए।’’

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के वॉलमार्ट स्टोर में गोलीबारी, एक व्यक्ति की मौत, एक महिला घायल

व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में संवाददाताओं से ट्रंप ने कहा कि एक बिंदू पर अमेरिका इराक से बाहर निकलना चाहेगा। राष्ट्रपति ने कहा कि इराक में हमने अच्छा काम किया है और इस्लामिक स्टटे से मुक्ति पा ली है। इराक की संसद ने मेजर जनरल सुलेमानी की मौत के बाद यह प्रस्ताव लाया है। 

इसे भी देखें- Soleimani को क्यों मारा Trump,क्या होगा तीसरा विश्व युद्ध

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़