UCC लाए जाने की बात पर भड़के ओवैसी, कहा- ये असम CM के मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत को दिखाता है

Owaisi
ANI
अभिनय आकाश । May 15 2023 5:21PM

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री एक तरफ समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की बात करते हैं और दूसरी तरफ लव-जिहाद पर बात करते हैं।

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री एक तरफ समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की बात करते हैं और दूसरी तरफ लव-जिहाद पर बात करते हैं। वे यूसीसी कैसे ला सकते हैं जब वे दूसरी तरफ धर्मांतरण के ख़िलाफ़ क़ानून ला रहे हैं? यह असम के मुख्यमंत्री के पाखंड और मुस्लिम समुदाय के ख़िलाफ़ नफरत को दिखाता है।

इसे भी पढ़ें: Jammu and Kashmir के राजौरी में एलओसी के पास पाकिस्तानी घुसैपैठिये को पकड़ा गया

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) जल्द ही देश में लागू की जाएगी और बहुविवाह प्रथा समाप्त हो जाएगी। वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य बी. संजय कुमार द्वारा करीमनगर में आयोजित हिंदू एकता यात्रा को संबोधित कर रहे थे। असम के मुख्यमंत्री ने हाल में कहा था कि राज्य सरकार ने बहुविवाह प्रथा समाप्त करने के लिए कानून लागू करने के वास्ते राज्य विधानसभा की विधायी शक्ति की पड़ताल के लिए चार सदस्यीय एक विशेषज्ञ समिति गठित की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़