UN में पाकिस्तान-चीन की किरकिरी, बलूच आर्मी पर चले थे पाबंदी लगवाने, अमेरिका-फ्रांस-ब्रिटेन ने लगा दिया अड़ंगा

Pakistan
AI Image
अभिनय आकाश । Sep 19 2025 12:36PM

यूएन में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि असिम इफ्तिखार अहमद ने कहा कि ये आतंकी संगठन अफगानिस्तान से संचालित होते हैं। पाकिस्तान और चीन ने प्रतिबंध समिति में यह प्रस्ताव पेश किया। पाकिस्तान सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य है, जबकि चीन स्थायी सदस्य है। मजीद ब्रिगेड कई हमले कर चुका है।

संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और फ्रांस ने बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) और उसकी आत्मघाती शाखा मजीद ब्रिगेड को संयुक्त राष्ट्र की 1267 प्रतिबंध व्यवस्था के तहत सूचीबद्ध करने के पाकिस्तान और चीन के संयुक्त प्रयास पर तकनीकी रोक लगा दी है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, तीनों पश्चिमी शक्तियों ने इन संगठनों के अल-कायदा और आईएसआईएल से संबंध साबित करने वाले पर्याप्त सबूतों के अभाव का हवाला दिया है। पाकिस्तान और चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) और इसके आत्मघाती विंग मजीद ब्रिगेड को आतंकी संगठन घोषित करने का प्रस्ताव पेश किया था। यूएन में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि असिम इफ्तिखार अहमद ने कहा कि ये आतंकी संगठन अफगानिस्तान से संचालित होते हैं। पाकिस्तान और चीन ने प्रतिबंध समिति में यह प्रस्ताव पेश किया। पाकिस्तान सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य है, जबकि चीन स्थायी सदस्य है। मजीद ब्रिगेड कई हमले कर चुका है।

इसे भी पढ़ें: हाफिज सईद से मिलने पर मनमोहन सिंह ने दिया मुझे धन्यवाद, JKLF आतंकवादी यासीन मलिक ने दिल्ली HC में दिया चौंकाने वाला हलफनामा

अमेरिका के इस फैसले को एक मज़बूत राजनीतिक संदेश के रूप में देखा जा रहा है। पिछले महीने ही, वाशिंगटन ने बीएलए और मजीद ब्रिगेड को अपनी राष्ट्रीय सूची में विदेशी आतंकवादी संगठनों के रूप में नामित किया था। उस समय, इस कदम को एक संतुलनकारी कदम के रूप में देखा गया था, क्योंकि अमेरिका ने पहलगाम हमले के आरोपी द रेजिस्टेंस फ्रंट को लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा समूह करार दिया था।

अमेरिका चीन की ही चाल चलता है

यहाँ यह ध्यान देने योग्य है कि अमेरिका ने अब उसी "तकनीकी रोक" का रास्ता अपनाया है जिसका इस्तेमाल चीन अक्सर पाकिस्तान स्थित आतंकवादी नेताओं के खिलाफ भारत-अमेरिका की कार्रवाई को रोकने के लिए करता रहा है। साजिद मीर, शाहिद महमूद और तल्हा सईद सहित लश्कर-ए-तैयबा के कई सदस्यों को चीनी रोक के कारण अभी भी 1267 व्यवस्था के तहत प्रतिबंधित नहीं किया गया है। एक अन्य मामला अब्दुल रऊफ असगर का था, जो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बहावलपुर में मारा गया था। भारत और अमेरिका के संयुक्त प्रयासों के बावजूद, चीन ने 2023 में उसकी भी प्रतिबंधित सूची में डालने में देरी की।

इसे भी पढ़ें: दक्षिण-पश्चिम पाकिस्तान में कुछ घंटों के अंतराल पर हुए दो बम विस्फोटों में आठ लोगों की मौत, 23 घायल

बलूच लिबरेशन आर्मी कौन है

बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) पाकिस्तान में, खासकर अशांत दक्षिण-पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान में, सबसे प्रमुख अलगाववादी समूहों में से एक के रूप में उभरी है। सुरक्षा बलों, बुनियादी ढाँचे और विदेशी हितों को निशाना बनाकर किए गए कई हाई-प्रोफाइल हमलों के लिए जाने जाने वाले इस समूह ने अंतरराष्ट्रीय ध्यान आकर्षित किया है और कई देशों द्वारा इसे आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़