Pakistan किसी का नहीं है सगा, रूस से भी की अब दगा, यूक्रेन को करने वाला है भारी मात्रा में हथियारों की होम डिलीवरी

Pakistan betrayed Russia
prabhasakshi
अभिनय आकाश । Jan 11 2023 12:09PM

चीन जिसके बारे में सभी जानते हैं कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको उसने ठगा नहीं। अब उसी की संगत में रहकर पाकिस्तान भी रूस से दगा कर रहा है। पाकिस्तान इन दिनों यूक्रेन को हथियार सप्लाई में जुटा हुआ है।

आज बात उस देश की करेंगे जो भारत का पड़ोसी है और चीन का जिगरी यार। जिस देश में इन दिनों तालिबानियों ने कोहराम मचा रखा है। यानी वो मुल्क जो खुद का भी सगा नहीं हुआ तो फिर भला जमाने में उसका भी कोई सगा क्यों होगा। पाकिस्तान में एक-एक किलो आटे के लिए इन दिनों गोलियां चल रही है। लेकिन वो कहावत तो आपने खूब सुनी होगी कि 'घर में नहीं दाने, अम्मा चली पकाने', दाने-दाने का मोहताज पाकिस्तान चीन की तर्ज पर अपनों से दगा करने चला है। वही चीन जिसके बारे में सभी जानते हैं कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको उसने ठगा नहीं। अब उसी की संगत में रहकर पाकिस्तान भी रूस से दगा कर रहा है। पाकिस्तान इन दिनों यूक्रेन को हथियार सप्लाई में जुटा हुआ है। 

इसे भी पढ़ें: Pakistan में सिर्फ आटे की लूट नहीं मची है, वहां की सरकार और फौज की इज्जत भी लुट रही है

इसे अमेरिका का दवाब कहे या कुछ और यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच पाकिस्तान एक बड़ा खेल कर रहा है। रूस से डायरेक्ट दुश्मनी लेकर वो यूक्रेन को भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार की सप्लाई कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो पाकिस्तान अपने दावे के ठीक उलट रूस-यूक्रेन युद्ध में निष्पक्ष नहीं है। उसने यूक्रेन को हथियार मुहैया कराना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान गोला-बारूद के 159 कंटेनर भेजने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 15 जनवरी के बाद पोलैंड के रास्ते हथियार पहुँचेगा। इन कंटेनरों में गोला-बारूद के साथ प्रोजेक्टाइल, प्राइमर भी शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें: जिनेवा में अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने पाकिस्तान को 8.57 अरब डॉलर बाढ़ सहायता का वादा किया

प्राप्त जानकारी अनुसार पाकिस्तान की प्रोजेक्ट शिपिंग नामक शिपिंग और ब्रोकरेज फार्म कराची बंदरगाह से पोलैंड के रास्ते यूक्रेन को गोला-बारूद भेजने की तैयारी में है। आपको बता दें कि रूस-यूक्रेन युद्ध की आलोचना से बचने वाले देशों की लिस्ट में पाकिस्तान भी शामिल है। हालांकि खुद पाकिस्तान के आर्थिक हालात बदतर स्थिति में है। वह सऊदी अरब से लेकर चीन और रूस से लेकर यूक्रेन के आगे हाथ फैलाए खड़ा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़