Pakistan का 'ट्रंप' जैसा खतरनाक प्लान, नेतन्याहू को इज़रायल से उठा ले जाएगी मुनीर आर्मी?

Pakistan
प्रतिरूप फोटो
AI Image
अभिनय आकाश । Jan 10 2026 10:43AM

अमेरिका ने हाल ही में वेनेजुला में मिलिट्री ऑपरेशन किया और वहां के राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी को उठाकर अमेरिका ले गया। अमेरिका की चापलूसी में लगा पाकिस्तान अब यह चाहता है कि ऐसा ही ऑपरेशन इजराइल में हो और नेतन्याहू को भी मादुरो की तरह अगवा कर तुर्की की राजधानी अंकारा पहुंचा दिया जाए।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ यूं तो पाकिस्तान के मसखरा मंत्री अपने ज्यादातर बयानों से पाकिस्तान की फजीहत करवाते ही है। लेकिन इस बार बड़बोले ख्वाजा आसिफ ने ऐसी बात की कि आसिफ मुनीर और शहबाज भी सिर पीट रहे होंगे। अपना बाल नोच रहे होंगे कि वह कौन सा दिन था जब उन्होंने ख्वाजा आसिफ को रक्षा मंत्री जैसे पद पर बैठाया। अमेरिका ने हाल ही में वेनेजुला में मिलिट्री ऑपरेशन किया और वहां के राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी को उठाकर अमेरिका ले गया। अमेरिका की चापलूसी में लगा पाकिस्तान अब यह चाहता है कि ऐसा ही ऑपरेशन इजराइल में हो और नेतन्याहू को भी मादुरो की तरह अगवा कर तुर्की की राजधानी अंकारा पहुंचा दिया जाए।

इसे भी पढ़ें: 'मैंने रुकवाया भारत-पाक युद्ध, मुझे मिलना चाहिए नोबेल पुरस्कार', डोनाल्ड ट्रंप ने 70वीं बार दोहराया अपना दावा

इजराइल अमेरिका की दोस्ती से दुनिया वाकिफ है। फिर भी पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ दिन में ख्वाब देखने वाली बात कर रहे हैं और अमेरिका को सलाह दे रहे हैं कि वह इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को अगवा कर लें। इजराइल और अमेरिका के संबंधों के बारे में अगर ख्वाजा आसिफ को रत्ती भर भी जानकारी होती तो इस तरह की बेतुकी इंटरनेशनल बेज्जती ना करवाते। ख़ैर, जब एंकर को समझ आया कि अमेरिका को सलाह देना पाकिस्तान की औकात से बाहर का काम है तो उसने गाड़ी घुमा दी तुर्किए की तरफ। लेकिन ख्वाजा आसिफ ने यहां भी लुटिया डुबो दी।

इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor से सहमा पाकिस्तान! CDS जनरल अनिल चौहान बोले- हार मानकर संविधान बदलने को मजबूर हुआ पड़ोसी देश

बड़बोलेपन के बाद जब एंकर को यह एहसास हुआ कि ख्वाजा आसिफ तो पाकिस्तान की बची खुची इज्जत भी गवा देंगे। और जो ट्रंप किसी देश के किसी नेता को कुछ नहीं समझ रहा, कहीं इस बयान को सुनकर वह ख्वाजा आसिफ को ही अगवा कर ना ले जाए। तो फिर बात घुमाई और अचानक से चलते प्रोग्राम में ब्रेक लेना पड़ा। वो भी ट्रंप को मक्खन लगाते हुए। कोई भी देश ट्रंप को मक्खन चाहे कितना भी लगा ले लेकिन वो किसी के सगे नहीं है। पाकिस्तान के तो बिल्कुल नहीं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़