भारत के स्ट्राइक से पाक जनरल मुनीर का दिमाग पगलाया, फिर 24 सैकेंड में जो किया, भारत भी हैरान!

भारत को आतंक का जख्म देने के बाद आसिम मुनीर फोटो सेशन करवा रहे थे। लेकिन जब भारत ने जवाब दिया तो आसिम मुनीर का सारा घमंड चूर चूर हो गया। ये मुनीर के सामने आए ताजा वीडियो से साफ हो जाता है। इससे मुनीर की दिमागी हालत और डर साफ नजर आ रहा है।
कपिहि बिलोकि दसानन बिहसा कहि दुर्बाद। सुत बध सुरति कीन्हि पुनि उपजा हृदयँ बिसाद। ये रामायण के सुंदरकांड का वो वर्णन है जब रावण और बजरंग बली के बीच में संवाद हुआ। इसका अर्थ है कि हनुमान जी को देखकर रावण दुर्वचन कहता हुआ खूब हंसा था। लेकिन फिर पुत्र वध का स्मरण किया तो उसके हृदय में विषाद उत्पन्न हो गया। कुछ ऐसी ही स्थिति इस वक्त पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर की है। भारत को आतंक का जख्म देने के बाद आसिम मुनीर फोटो सेशन करवा रहे थे। लेकिन जब भारत ने जवाब दिया तो आसिम मुनीर का सारा घमंड चूर चूर हो गया। ये मुनीर के सामने आए ताजा वीडियो से साफ हो जाता है। इससे मुनीर की दिमागी हालत और डर साफ नजर आ रहा है।
इसे भी पढ़ें: Pakistan Army का क़ाफ़िला उड़ा दिया, 14 सैनिक साफ़, सामने आया हैरान करने वाला video
24 सेकेंड के वीडियो में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, उनके कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री और पाकिस्तानी आर्मी, एयर फोर्स और नेवी के चीफ नजर आएंगे जो सुरक्षा समिति की बैठक में शामिल हुए थे। सामने आए वीडियो में कैमरे में आसिम मुनीर का एक बार क्लोज फ्रेम नजर आता है। आसिम मुनीर की गर्दन थोड़ी झुकी हुई है। आंखों में मजबूरी नजर आती है। कंधें झुके हुए हैं। इससे साफ होता है कि आतंकी ठिकानों पर भारत के एक्शन ने आसिम मुनर का कॉन्फिडेंस तोड़ कर रख दिया है। वीडियो केवल 24 सेकेंड का है, लेकिन ये बहुत कुछ कहता है। वीडियो में आसिम मुनर के ठक सामने पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार बैठे हैं। जिनकी आंखें देखकर ही आप समझ जाएंगे कि वो बिना कुछ कहे ये जाहिर कर रहे हैं कि जनरल आसिम मुनर तुम बस कागत के शेर हो।
इसे भी पढ़ें: आतंकवाद के विरुद्ध प्रतिशोध और शौर्य का प्रतीक बना ‘ऑपरेशन सिंदूर’
पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने बुधवार को कहा कि देश के सशस्त्र बलों को भारतीय सैन्य हमलों में निर्दोष पाकिस्तानी लोगों की मौत का बदला लेने के लिए अपनी पसंद के समय, स्थान और तरीके से जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार दिया गया है। भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि पंजाब प्रांत और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के शहरों पर आधी रात के बाद किए गए मिसाइल हमलों और नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी में 31 लोग मारे गए और 57 अन्य घायल हो गए।
इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: युद्ध के मैदान में आने की हिम्मत नहीं इसलिए 'दुष्प्रचार युद्ध' में उतरा पाकिस्तान, मगर भारत यहां भी कर रहा तीखा पलटवार
बहावलपुर में संगठन के मुख्यालय पर हुए हमले में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर के 10 परिवार के सदस्य और चार करीबी सहयोगी मारे गए। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें कैबिनेट मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, सभी सेनाओं के प्रमुखें और वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। एनएससी के एक बयान में चेतावनी दी गई कि संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद-51 के अनुरूप, पाकिस्तान को भारतीय हमलों में निर्दोष पाकिस्तानी लोगों की मौत का बदला लेने के लिए, आत्मरक्षा में ‘‘अपनी पसंद के समय, स्थान और तरीके से’’ जवाब देने का अधिकार है।
Pakistan's National Security Council Authorizes Military Response Against India
— Kabul Frontline (@KabulFrontline) May 7, 2025
Pakistan's National Security Council, chaired by Prime Minister Shehbaz Sharif, held an emergency meeting in Islamabad where it authorized the military to determine the time, place, and method of… pic.twitter.com/SCF6AwIG4p
अन्य न्यूज़












