भारत का बहुत बड़ा राज खोल गया पाकिस्तान, दुनिया के उड़े होश!

Pakistan
@juipakofficial
अभिनय आकाश । Nov 28 2025 6:24PM

अब एक बार फिर इस ताकतवर मौलाना ने पाकिस्तान पर ही डीजल डालकर आग लगा दी है। वह भी भारत का नाम लेकर। मौलाना डीजल ने बता दिया कि भारत की असली ताकत क्या है? मौलाना डीजल ने वह राज बताया है जिसे जानता तो एक-एक पाकिस्तानी है। लेकिन बोलते हुए इन पाकिस्तानियों की जुबान लड़खड़ाती है। दरअसल फजलुर रहमान ने कहा है कि एक हिंदू के सामने हमारे 90 हजार फौजियों ने सरेंडर कर दिया। पूरे पाकिस्तान की नाक कटवा दी।

गलती कहिए या गुस्सा लेकिन पाकिस्तान ने भारत को लेकर एक ऐसा राज खोल दिया है जिसने करोड़ों पाकिस्तानियों की नींद उड़ा दी है। दरअसल पाकिस्तान के पूर्व सांसद और जमीयत उलेमा ए इस्लाम के प्रमुख फजलुर रहमान ने भारत को लेकर एक होश उड़ा देने वाला बयान दिया है। फजलुर रहमान को उनके आग भड़काने वाले बयानों के चलते मौलाना डीजल कहा जाता है। अब एक बार फिर इस ताकतवर मौलाना ने पाकिस्तान पर ही डीजल डालकर आग लगा दी है। वह भी भारत का नाम लेकर। मौलाना डीजल ने बता दिया कि भारत की असली ताकत क्या है? मौलाना डीजल ने वह राज बताया है जिसे जानता तो एक-एक पाकिस्तानी है। लेकिन बोलते हुए इन पाकिस्तानियों की जुबान लड़खड़ाती है। दरअसल फजलुर रहमान ने कहा है कि एक हिंदू के सामने हमारे 90 हजार फौजियों ने सरेंडर कर दिया। पूरे पाकिस्तान की नाक कटवा दी।

इसे भी पढ़ें: ऐसा क्या कांड कर रहे थे पाकिस्तानी? भड़कते हुए UAE ने बंद कर दी अपने देश में एंट्री

फजलुर रहमान ने कहा कि 1971 की जंग में पाकिस्तान की सेना ने एक भारतीय हिंदू जनरल के सामने 90 हजार से ज्यादा सैनिकों ने एक साथ सरेंडर कर दिया था। पूरे मुल्क की इज्जत को मिट्टी में मिला दिया था। फजलुर रहमान के मुताबिक पाकिस्तान ने दुनिया के सामने अपना चेहरा उसी दिन जला दिया था। रहमान ने आगे कहा कि जिन लोगों ने देश को इस दयनीय स्थिति में पहुंचाया, वे अब खुद को "नायक" के रूप में पेश करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन जनता सब जानती है और अब उन्हें धोखा देना संभव नहीं है। फ़ज़ल-उर-रहमान पाकिस्तान के शासक वर्ग और सैन्य प्रतिष्ठान के कटु आलोचक हैं। वे कई बार संसद सदस्य रह चुके हैं और इमरान ख़ान के कट्टर विरोधी माने जाते हैं। 2019 में उन्होंने "आज़ादी मार्च" का आयोजन करके इमरान सरकार के खिलाफ एक बड़ा विरोध प्रदर्शन भी किया था।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Imran Khan के बेटे की सोशल मीडिया पोस्ट से मचा हड़कंप, क्या पाक सरकार अब इमरान के जिंदा होने का सबूत देगी?

संसद में खड़े होकर भी बलूचिस्तान को लेकर एक बहुत बड़ा खुलासा किया था। फजलुर रहमान ने कहा था कि बलूचिस्तान के कई जिले खुद को आजाद घोषित कर रहे हैं। अगर इन्होंने इसी तेजी से खुद को आजाद घोषित करना शुरू कर दिया तो संयुक्त राष्ट्र भी बलूचिस्तान को एक आजाद देश मान लेगा। इसका सीधा मतलब यह होगा कि पाकिस्तान आधिकारिक रूप से टूट जाएगा। ठीक वैसे ही जैसे 1971 में टूटा था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़