भारत युद्ध शुरू करेगा लेकिन इसका अंत हम करेंगे...

pakistani-army-warns-india-of-proper-response-in-case-of-attack
[email protected] । Jan 31 2020 1:16PM

पाकिस्तान की सेना ने गुरुवार को भारत को चेतावनी दी कि देश पर हमला होने की स्थिति में उचित जवाब दिया जाएगा।गफूर ने कहा कि भारत युद्ध शुरू करेगा लेकिन इसका अंत हम करेंगे।’’ गफूर को हाल में पंजाब प्रांत स्थित ओकरा का जनरल ऑफिसर कमांडिंग नियुक्त किया गया है। इसकी सीमा भारत से लगती है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सेना ने गुरुवार को भारत को चेतावनी दी कि देश पर हमला होने की स्थिति में उचित जवाब दिया जाएगा। सेना के प्रवक्ता का पद छोड़ रहे मेजर जनरल आसिफ गफूर ने रक्षा पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर पाकिस्तान की संभावित प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर यह टिप्पणी की। 

इसे भी पढ़ें: जानना चाहते हैं कि एक औरत के साथ पाकिस्तान की जेल में कैसा होता है बर्ताव?

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को नेशनल कैडट कॉर्प्स (एनसीसी) को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय सेनाएं पाकिस्तान को धूल चटाने में हफ्ते-10 दिन से अधिक का समय नहीं लेगी। गफूर ने कहा कि भारत युद्ध शुरू करेगा लेकिन इसका अंत हम करेंगे।’’ गफूर को हाल में पंजाब प्रांत स्थित ओकरा का जनरल ऑफिसर कमांडिंग नियुक्त किया गया है। इसकी सीमा भारत से लगती है। उन्होंने कहा पाकिस्तान का नागरिक और सैन्य नेतृत्व क्षेत्र में शांति चाहता है और भारत के नागरिक और सैन्य नेतृत्व को शांति का महत्व समझना चाहिए। 

इसे भी देखें- 70 साल से जिस खजाने पर नजरें गड़ाए था Pak, वो मिलेगा India को

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़