फिलस्तीन का आरोप, गाजा बंदरगाह पर इजराइल ने किया हवाई हमला

Palestine accused, Israeli air strikes on Gaza harbor
[email protected] । Apr 28 2018 4:51PM

गाजा के मुख्य बंदरगाह पर इजराइल ने एक हवाई हमला किया है जिसमें दो नौकाएं क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। यह जानकारी फिलस्तीनी अधिकारियों ने दी है।

गाजा सिटी (फिलस्तीनी क्षेत्र)। गाजा के मुख्य बंदरगाह पर इजराइल ने एक हवाई हमला किया है जिसमें दो नौकाएं क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। यह जानकारी फिलस्तीनी अधिकारियों ने दी है। यह हमला ऐसे दिन के अंत में हुआ है जब गाजा से लगी जमीनी सीमा पर इजराइली सैनिकों के साथ झड़प में तीन फिलस्तीनी मारे गए। वहीं इजराइल ने कहा कि सीमाई बाड़ के जरिये यहूदी क्षेत्र में प्रवेश का एक व्यापक प्रयास किया गया।

इजराइली सेना ने एक बयान में कहा कि उसके युद्धक विमानों ने ‘‘गाजा पट्टी में हमास आतंकवादी संगठन के नौसेना बल के छह सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया।’’ इजराइली सेना ने यह नहीं बताया कि यह हमला किस स्थान पर किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि हमले में दो नौकाएं बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। हमास सुरक्षा बलों ने पत्रकारों को मौके पर पहुंचने से रोक दिया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़