कुछ प्रावधानों की वजह से ऑस्ट्रेलिया के साथ सुरक्षा संधि में हो रही देरी : Papua New Guinea

Papua New Guinea
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

पापुआ न्यू गिनी के नेता के कार्यालय ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि मारापे ने ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्लेस को देरी की जानकारी सोमवार को दी। मारापे ने दक्षिण कोरिया में एक अंतरराष्ट्रीय मंच की बैठक से इतर उनसे मुलाकात की थी।

पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के साथ प्रस्तावित सुरक्षा संधि में देरी ‘‘कुछ शब्दों और प्रावधानों’’ की वजह से हो रही है। मारापे का यह बयान पापुआ न्यू गिनी द्वारा पिछले सप्ताह अमेरिका के साथ नयी सुरक्षा संधि पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद शुरू हुए विरोध प्रदर्शन के बाद आया है। पापुआ न्यू गिनी के नेता के कार्यालय ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि मारापे ने ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्लेस को देरी की जानकारी सोमवार को दी। मारापे ने दक्षिण कोरिया में एक अंतरराष्ट्रीय मंच की बैठक से इतर उनसे मुलाकात की थी।

बयान के मुताबिक मारापे, जो अपने देश के रक्षामंत्री भी हैं, ने मार्लेस से कहा कि संधि को लेकर ‘‘ कार्य प्रगति पर है और पापुआ न्यू गिनी को घरेलू प्रक्रिया के तहत मंथन करने और संधि के कुछ शब्दों और प्रावधानों के संदर्भ में संप्रभु कानूनों को लेकर चर्चा करनी है।’’ बयान के मुताबिक मारापे ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से इस देरी को लेकर ‘खेद व्यक्त किया।’ गौरतलब है कि इस साल जनवरी में दोनों देशों के नेताओं ने संयुक्त बयान में वादा किया था कि वे इस संधि को अप्रैल तक अंतिम रूप दे देंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़