पेल्टियर को क्षमादान दिये जाने की उम्मीद कर रहे हैं समर्थक
पेल्टियर के समर्थकों को उम्मीद है कि अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा शुक्रवार को अपना कार्यकाल समाप्त होने से पहले पेल्टियर को क्षमादान देकर उनकी सजा को कम कर देंगे।
मिनियापोलिस। भारतीय मूल के अमेरिकी कार्यकर्ता लियोनार्ड पेल्टियर के समर्थकों को उम्मीद है कि अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा शुक्रवार को अपना कार्यकाल समाप्त होने से पहले पेल्टियर को क्षमादान देकर उनकी सजा को कम कर देंगे। अमेरिकन इंडियन मूवमेंट के नेता पेल्टियर वर्ष 1975 में साउथ डकोटा में दो एफबीआई एजेंटों की हत्या करने के मामले में अपने जीवन का अधिकतर समय जेल में गुजार चुके हैं।
पेल्टियर के वकील मार्टिन गार्बस ने बुधवार को कहा कि पेल्टियर को क्षमादान देने का समर्थन करने वालों में पोप फ्रांसिस भी हैं और उन्होंने इस संबंध में मंगलवार को व्हाइट हाउस को एक पत्र लिखा है। गार्बस ने कहा, ‘’अब देखना है कि इसका कोई प्रभाव होता है या नहीं।’’ व्हाइट हाउस ने पेल्टियर या ओबामा प्रशासन के कार्यकाल के अंतिम दिनों में क्षमादान की मांग करने वाले लोगों को क्षमादान दिये जाने के संबंध में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। मंगलवार को उन 273 लोगों की सूची जारी की गई थी जिनकी सजा माफ या कम की गई है जिसमें पेल्टियर का नाम नहीं था। व्हाइट हाउस ने कहा है कि ओबामा आज और लोगों को क्षमादान देंगे हालांकि अधिकारियों का कहना है कि इन लोगों में कोई जाना-पहचाना नाम नहीं है। पेल्टियर के समर्थकों का कहना है कि पेल्टियर को 26 जून 1975 में एफबीआई एजेंटों जैक कोलर और रोनाल्ड विलियम्स की हत्या के मामले में गलत तरीके से दोषी पाया गया था।
अन्य न्यूज़