भारतीय मूल के लोग अगले 25 साल में भारत की प्रगति का हिस्सा बनेंः सीतारमण

Nirmala Sitharaman
ANI Images.

अमेरिका के दौरे पर आईं सीतारमण ने सिलिकॉन वैली में आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अगले 25 वर्षों में अपनी आजादी के सौ साल पूरा करने वाला है। इस दौरान विदेशों में रह रहे भारतीय मूल के लोगों को भारत की प्रगति में भागीदार बनना चाहिए।

वाशिंगटन|  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विदेशों में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों से अगले 25 वर्षों के दौरान देश की प्रगति में भागीदार बनने का अनुरोध किया है।

अमेरिका के दौरे पर आईं सीतारमण ने सिलिकॉन वैली में आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अगले 25 वर्षों में अपनी आजादी के सौ साल पूरा करने वाला है। इस दौरान विदेशों में रह रहे भारतीय मूल के लोगों को भारत की प्रगति में भागीदार बनना चाहिए।

वित्त मंत्रालय की तरफ से रविवार को किए गए एक ट्वीट के मुताबिक, सीतारमण ने नवाचार और अनुसंधान के क्षेत्र में भारतीयों के योगदान पर प्रकाश डाला।

इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की तरफ से किए गए संरचनात्मक सुधारों का भी जिक्र करते हुए भारतीय समुदाय से आजादी के अमृत काल का हिस्सा बनने का अनुरोध किया। भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष से 100 वर्ष तक के समय को सरकार ने अमृत काल का नाम दिया है।

इस अवधि में भारत को विकास के नए सफर पर ले जाने का संकल्प सरकार ने जताया है। सीतारमण ने अमेरिका में बड़ी संख्या में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों से प्रगति के इस सफर का हिस्सा बनने को कहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़