अमेरिका में अब एटीएम से भी मिलेगा पिज़्ज़ा

[email protected] । Aug 8 2016 3:04PM

अमेरिका में पिज़्जा खाने के शौकीन लोगों के लिए खुशखबरी है वह अब अपनी मनपंसद का लज़ीज़ चीज पिज़्जा ‘एटीएम’ से नौश्त फरमा सकते हैं। इस मशीन में 70 तरह के 12 इंच के पिज़्ज़ा हैं।

वाशिंगटन। अमेरिका में पिज़्जा खाने के शौकीन लोगों के लिए खुशखबरी है वह अब अपनी मनपंसद का लज़ीज़ चीज पिज़्जा ‘एटीएम’ से नौश्त फरमा सकते हैं। दरअसल देश में पहली बार एक विश्वविद्यालय परिसर में ‘पिज़्ज़ा एटीएम’ लगाया गया है। ओहियो में ज़ेविअर विश्वविद्यालय के परिसर में पिज़्ज़ा वेंडिंग मशीन लगाई गई है। इस मशीन में 70 तरह के 12 इंच के पिज़्ज़ा हैं, और यह उन्हें सिर्फ तीन मिनट में ताजा और गर्म परोसती है।

पिज़्ज़ा खाने के शौकीन लोग 24 घंटे चलने वाली टचस्क्रीन मशीन के जरिए अपनी पसंद के पिज़्ज़ा का चयन कर सकते हैं। पिज़्ज़ा एटीएम 10 अगस्त को लोगों के लिए खुलेगा। इसमें तापमान नियंत्रित प्रशीतन प्रणाली है जिससे पिज़्ज़ा ताजा रहता है और कन्वेक्शन ऑवन है जो सिर्फ तीन मिनट में इसे गर्मागर्म परोसता है। एक बार उपभोक्ता यह चयन कर ले कि उसे कौन-सा पिज़्ज़ा चाहिए, इसके बाद एटीएम उसे ओवन उसे रखता है, फिर उसे काटकर उसके टुकड़े करता है, उसे गत्ते के डिब्बे में पैक करता है और फिर यह मशीन से बाहर निकल आता है, जिसके बाद आप इसका लुफ्त उठा सकते हैं। पिज़्ज़ा की कीमत 10 अमेरिकी डॉलर (करीब 660 रूपये) है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़