PLA ने सैकड़ों ड्रोन्स के साथ किया युद्धाभ्यास, अमेरिका ने दे दी खुली धमकी, क्या है ड्रैगन का खतरनाक प्लान?

PLA
creative common
अभिनय आकाश । Apr 19 2022 7:51PM

ताइवान पर हमले की तैयारी कर रही चीन की सेना पीएलए ने सैकड़ों ड्रोन के जरिये युद्धभ्यास किया। चीन की सेना ने झिनजियांग सैन्य क्षेत्र के ए डिवीजन क्षेत्र में अभ्यास को अंजाम दिया।

रूस और यूक्रेन की जंग के बीच चीन भी ताइवान पर हमले की साजिश रच रहा है। ड्रैगन लगातार ताइवान पर हमले की फिराक में लगा हुआ है। चीन अपनी सेना को ड्रोन्स के साथ युद्धभ्यास करा रहा है। चीन ने ताइवान के करीब फोजियन कोस्ट पर मिसाइलें तैनात कर दी हैं। ताइवान का समर्थन करने वाले अमेरिका को चीन ने मानवाधिकारों का पाठ पढ़ाया।

चीन और ताइवान में बढ़ रहा तनाव 

ताइवान पर हमले की तैयारी कर रही चीन की सेना पीएलए ने सैकड़ों ड्रोन के जरिये युद्धभ्यास किया। चीन की सेना ने झिनजियांग सैन्य क्षेत्र के ए डिवीजन क्षेत्र में अभ्यास को अंजाम दिया। पीएलएताइवान पर हमले की तैयारी कर रही चीन की सेना पीएलए ने सैकड़ों ड्रोन के जरिये युद्धभ्यास किया। चीन की सेना ने झिनजियांग सैन्य क्षेत्र के ए डिवीजन क्षेत्र में अभ्यास को अंजाम दिया। पीएलए ने ड्रोन के साथ अभ्यास कर ताइवान के ठिकानों का पता लगाने की भी किशिश की। तियांगशान पर्वत की तलहटी में हुए इस युद्धभ्यास 13 यूएवी आपरेटरों के प्रशिक्षण समूह को दिखाया गया। मिलिट्री एक्सरसाइज के जरिये पीएलए ने अपनी तैयारियों को प्रदर्शित किया।

अमेरिकी प्रतिनिधियों के ताइवान दौरे पर भड़का चीन 

बता दें कि रूस ने जब से यूक्रेन पर हमला किया है तब से चीन भी ताइवान पर हमला करने की फिराक में दिख रहा है। मास्को जिस तरह से कीव पर कब्जा करना चाहता है। उसी तरह से बीजिंग भी ताइपे को अपनी गिरफ्त में लेना चाहता है। अमेरिकी प्रतिमंडल के ताइवान दौरे के बाद तो चीन ताइवान के साथ-साथ अमेरिका के खिलाफ भी जहर उगलने लगा है। लिंडसे ग्राहम की अध्यक्षता में अमेरिकी प्रतिनिधियों के ताइवान दौरे को लेकर भड़के चीन ने धमकी भरे लहजे में कहा कि इसके गंभीर परिणाम देखने को मिलेंगे।  

इसे भी पढ़ें: फिर बेनकाब हुई चीन की चालबाजी, भारतीय सीमा के पास लगाएं 3 मोबाइल टावर

अमेरिका की चीन को धमकी 

ताइवान के दौरे पर आए अमेरिकी प्रतिनिधियों ने भी रूस के समर्थन को लेकर चीन को सख्त चेतावनी दे डाली। अमेरिका के वरिष्ठ सांसद ने कहा कि यूक्रेन में रूस के हमले का समर्थन करना भविष्य में उन्हें भारी पड़ेगा। अमेरिकी प्रतिनिधि की तरफ से कहा गया कि ऐसा करने की चीन को भारी कीमत चुकानी होगी। चीन को चेतावनी देते हुए अमेरिकी सांसद ने ये भी कहा कि जो लोग ताइवान को कमजोर समझ रहे हैं उन्हें ये समझ लेना चाहिए कि वैश्विक समुदाय ताइवान के साथ है। हम ताइवन पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ने देंगे। अमेरिका ने कहा है कि ताइवान पर चीन के हमले अमेरिका ताइवान का पूरा सहयोग करेगा और हर संभव मदद करेगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़