आपात चिकित्सा आपूर्ति लेकर Sudan पहुंचा विमान

Sudan
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

देश की सेना और उसके अर्धसैनिक बल के बीच 15 अप्रैल को संघर्ष छिड़ गया था जिसने सूडान को भयानक गृहयुद्ध में धकेल दिया है। रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति ने कहा कि रविवार को चिकित्सा सहायता लेकर एक विमान ने जॉर्डन से उड़ान भरी और पोर्ट सूडान शहर में उतरा।

सूडान में प्रतिद्वंद्वी जनरल समर्थक सुरक्षा बलों के बीच दो सप्ताह से अधिक समय से जारी संघर्ष से तबाह हुए अस्पतालों के लिए आठ टन आपातकालीन चिकित्सा सहायता लेकर एक विमान रविवार को उतरा। ये आपूर्ति सैकड़ों घायलों के इलाज के लिए पर्याप्त है। देश में हिंसा से मरने वालों की संख्या 400 से अधिक हो गई है। देश की सेना और उसके अर्धसैनिक बल के बीच 15 अप्रैल को संघर्ष छिड़ गया था जिसने सूडान को भयानक गृहयुद्ध में धकेल दिया है। रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति ने कहा कि रविवार को चिकित्सा सहायता लेकर एक विमान ने जॉर्डन से उड़ान भरी और पोर्ट सूडान शहर में उतरा।

हताहतों की संख्या पर नजर रखने वाले सूडान डॉक्टर्स सिंडिकेट के मुताबिक पिछले दो सप्ताह से अधिक समय के दौरान देश में संघर्ष में जान गंवाने वाले नागरिकों की संख्या बढ़कर 425 हो गई है जबकि 2,091 लोग घायल हुए हैं। सूडानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को लड़ाकों सहित मरने वालों की कुल संख्या 528 और घायलों की संख्या 4,500 बताई। जनरल अब्दुल-फतह बुरहान के नेतृत्व में सूडान की सेना और जनरल मोहम्मद हमदान डागलो के नेतृत्व में ‘रैपिड सपोर्ट फोर्स’ के बीच सत्ता संघर्ष ने सूडान के लोकतांत्रिक देश बनने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़