China को ठेंगा दिखाने वाले को PM Modi ने बुलाया, फिर कर दिया ये बड़ा ऐलान

China
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । Feb 5 2024 7:19PM

भारत ने इस बार ताइवान की एक बड़ी कंपनी फॉक्सकॉन के अध्यक्ष यंग लू के पद्म भूषण पुरस्कार देने का ऐलान किया है। यंग लू वो बिजनेसमैन हैं जिससे चीन भी घबराता है। यंग लू ताइवान के नागरिक हैं।

नरेंद्र मोदी एक ऐसा नाम जिसका डंका दुनियाभर की चौपालों पर बज रहा है। अब पीएम मोदी ने ऐसा काम किया है जिसने चीन की रातों की नींद उड़ा दी है। पीएम मोदी ने एक ऐसे व्यक्ति को पद्म अवार्ड देने का फैसला किया है जो चीन का सबसे बड़ा दुश्मन है। ये तो आपको पता ही होगा कि गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले मोदी सरकार ने पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया था। इस साल पांच लोगों को पद्म विभूषण 17 लोगों को पद्म भूषण 110 लोगों को पद्म श्री सम्मान देने का फैसला किया गया। लेकिन इनमें एक नाम सुनकर अच्छे-अच्छे भारत के इस दांव के कायल हो जाएगा। भारत ने इस बार ताइवान की एक बड़ी कंपनी फॉक्सकॉन के अध्यक्ष यंग लू के पद्म भूषण पुरस्कार देने का ऐलान किया है। यंग लू वो बिजनेसमैन हैं जिससे चीन भी घबराता है। यंग लू ताइवान के नागरिक हैं। 

इसे भी पढ़ें: एक-दूसरे को समझते हैं, मालदीव के साथ चल रहे विवाद पर विदेश मंत्री जयशंकर बोले- एक मुद्दे में अनावश्यक रूप से उलझने...

आपको बता दें कि यंग लू वही व्यक्ति हैं जिसने चीन से फॉक्सकॉन के मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट को हटाकर भारत में शिफ्ट कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फॉक्सकॉन एप्पल के प्रोडक्ट्स बनाती है। आईफोन से लेकर आईपैड तक सभी भारत में बन रहे हैं। फॉक्सकॉन कंपनी का चीन से चले जाना जिनपिंग के लिए एक बड़े सदमे से कम नहीं था। लेकिन भारत ने इस सदमे को दोगुना कर दिया है। भारत यंग लू को पद्म पुरस्कार दे रहा है। आपको बता दें कि फॉक्सकॉन वैसे तो आईफोन और दूसरे प्रोडक्ट्स को असेंबल करने के लिए जानी जाती है। लेकिन पिछले कुछ समय से अपने कारोबार में विविधता लाने के लिए सेमीकंडक्टर चिप्स भी बनाने की तैयारी कर रही है। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi Exclusive: Mohamed Muizzu ने China के बहकावे में आकर Modi से पंगा तो ले लिया, अब देखिये क्या हश्र हो रहा है

ताइवान में हाल ही में हुए चुनाव के बाद विलियम लाई चिंग ते नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बन गए हैं। वो सत्ताधारी डीपीपी के नेता हैं। भारत के लिहाज से ये काफी अच्छा रहा। ताइवान में आई विलियन लाई की सरकार के कारण चीन की टेंशन वैसे ही बढ़ी हुई है। ऐसे में फॉक्सकॉन के यंग लू को पद्म भूषण सम्मान मिलने से चीन की धड़कने और तेजी से धड़कने वाली है। पद्म भूषण से सम्मानित ताइवानी टेक्नोलॉजी दिग्गज फॉक्सकॉन के सीईओ और चेयरमैन यंग लियू ने कहा है कि वह भारत सरकार से पुरस्कार पाकर बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़