Russia Plane Crash: मुश्किल वक्त में हम साथ हैं...रूस के विमान दुर्घटना में 48 लोगों की मौत पर PM मोदी ने जताया दुख

Russia
AI Image
अभिनय आकाश । Jul 25 2025 12:29PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस में हुए विमान हादसे में लोगों की मौत पर कहा कि भारत दुख की इस घड़ी में रूस और उसके लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है। रूस का एक यात्री विमान रूस-चीन सीमा पर स्थित ब्लागोवेशचेंस्क शहर से तिंडा शहर की ओर उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान में सवार सभी 48 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस में हुए दुखद विमान हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भारत रूस और उसके लोगों के साथ एकजुटता में खड़ा है। सरकारी समाचार एजेंसी टॉस के अनुसार, यह दुर्घटना पूर्वी अमूर क्षेत्र में हुई, जिसमें पाँच बच्चों सहित 43 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों की मौत हो गई। टॉस ने प्रारंभिक टिप्पणियों का हवाला देते हुए बताया कम दृश्यता के कारण लैंडिंग के दौरान चालक दल की गलती को दुर्घटना का एक कारण माना जा रहा है। क्षेत्रीय गवर्नर वासिली ओरलोव ने बताया कि साइबेरिया स्थित एयरलाइन अंगारा-एएन-24, चीन की सीमा से लगे अमूर क्षेत्र के शहर टिंडा के अपने गंतव्य के निकट पहुंचने पर रडार स्क्रीन बंद हो जाने के कारण लापता हो गई।

इसे भी पढ़ें: Russian Plane Crash: एक और ब ड़ा प्लेन हादसा, 50 यात्रियों को लेकर उड़ा रूसी विमान घने जंगलों में हुआ क्रैश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस में हुए विमान हादसे में लोगों की मौत पर कहा कि भारत दुख की इस घड़ी में रूस और उसके लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है। रूस का एक यात्री विमान रूस-चीन सीमा पर स्थित ब्लागोवेशचेंस्क शहर से तिंडा शहर की ओर उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान में सवार सभी 48 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई। मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि रूस में हुए भयानक विमान हादसे में लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ है। पीड़ितों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। हम रूस और उसके लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं।

इसे भी पढ़ें: Russian Plane Off Radar: चीन की सरहद के पास लापता हुआ रूस का प्लेन, घंटेभर तलाश के बाद मिला मलबा

एएन-24 दुर्घटना 

खाबरोवस्क-ब्लागोवेशचेंस्क-टिंडा उड़ान भर रहे अंगारा एयरलाइंस के एक एएन-24 विमान का रूस के अमूर क्षेत्र में टिंडा के पास लैंडिंग के दौरान संपर्क टूट गया।

विमान का मलबा टिंडा से 16 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी पर मिला। विमान के रडार से गायब होने से पहले कोई संकट संकेत नहीं भेजे गए थे।

आपातकालीन सेवाओं की प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि विमान में सवार किसी भी व्यक्ति के जीवित नहीं बचने की संभावना है।

यात्रियों की संख्या रिपोर्टों में थोड़ी भिन्न होती है: आपातकालीन सेवाओं का कहना है कि 40 यात्री (दो बच्चों सहित) और छह चालक दल के सदस्य थे; क्षेत्रीय गवर्नर का कहना है कि 43 यात्री (जिनमें पाँच बच्चे थे) और छह चालक दल के सदस्य थे।

घने टैगा और दलदली भूमि ने खोज प्रयासों को जटिल बना दिया।

रूस के आपराधिक संहिता के भाग 3 के अनुच्छेद 263 (हवाई यातायात सुरक्षा नियमों का उल्लंघन जिसके कारण कई मौतें हुईं) के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।

कम दृश्यता वाली लैंडिंग के दौरान चालक दल की गलती एक संभावित कारण है जिसकी जाँच की जा रही है।

एयरलाइन का अंतिम निरीक्षण रोस्ट्रांसनाडज़ोर द्वारा जुलाई 2025 में किया गया था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़