नेपाल में सत्ता को लेकर जारी खींचतान के बीच पीएम ओली ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

Nepal

ओली के प्रेस सलाहकार सूर्या थापा के मुताबिक, प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर मंगलवार को यह बैठक होगी। थापा ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री ओली ने समकालीन राष्ट्रीय राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए संसद में प्रतिनिधित्व करने वाले राजनीतिक दलों के साथ एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने समकालीन राष्ट्रीय राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा के लिए मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी में सत्ता को लेकर जारी खींचतान के बीच यह बैठक बुलाई गई है।

इसे भी पढ़ें: नेपाल से सोयाबीन तेल के भारी निर्यात से किसान हो रहे बुरी तरह प्रभावित, SEA की सरकार से ये मांग

ओली के प्रेस सलाहकार सूर्या थापा के मुताबिक, प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर मंगलवार को यह बैठक होगी। थापा ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री ओली ने समकालीन राष्ट्रीय राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए संसद में प्रतिनिधित्व करने वाले राजनीतिक दलों के साथ एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़